बिजनेस डेस्क। अगर करियर की शुरुआत से ही बचत करके छोटी रकम से ही निवेश शुरू किया जाए तो आगे चल कर इसका बड़ा फायदा मिलता है। बहुत लोग कई तरह के खर्चों की वजह से समय पर निवेश की शुरुआत नहीं कर पाते हैं, वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि आगे चल कर बड़ी राशि एक साथ ही जमा करेंगे। दरअसल, इस तरह सोचने से बचत की आदत नहीं लग पाती और जब जरूरत पड़ती है तो कोई फंड नहीं होता। ऐसे में, कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए छोटी बचत से भी जल्दी निवेश करने की आदत डालना बढ़िया रहता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने पर आगे चल कर शानदार रिटर्न मिलता है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)