ये तरीके अपना कर बन सकते हैं करोड़पति, 25-30 साल की उम्र से इस तरह करना होगा इन्वेस्टमेंट

बिजनेस डेस्क। हर आदमी का सपना होता है कि वह अमीर बने। लेकिन सिर्फ सपना देखने से कोई अमीर नहीं बन सकता। इसके लिए प्लानिंग की जरूरत होती है। आम तौर पर लोग छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं, जिससे उन्हें फायदा भी होता है। लेकिन कुछ इस तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान हैं, जिनमें निवेश करने पर कोई करोड़पति भी बन सकता है। जानें, कैसे और कब करें इस तरह का निवेश। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 5:16 AM IST

17
ये तरीके अपना कर बन सकते हैं करोड़पति, 25-30 साल की उम्र से इस तरह करना होगा इन्वेस्टमेंट

करनी होगी इस तरह शुरुआत
अगर आपकी उम्र 25 साल के करीब है और आप रिटायरमेंट की उम्र तक 2 करोड़ रुपए के आसपास जमा करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 5 हजार रुपए का निवेश करना होगा। जब आपके निवेश पर 10 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा तो आप रिटायरमेंट की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं।

27

कैसे करना होगा निवेश
इसके लिए आपको सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना होगा। इस योजना में निवेश में जोखिम कम होता है और रिटर्न अच्छा मिलता है। एसआईपी के जरिए पैसा म्यूचुअल फंडों में लगाया जाता है। इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें 10 फीसदी की दर से रिटर्न जरूर मिलता है। 

37

25 साल की उम्र में निवेश करने के लाभ
अगर आप 25 साल की उम्र से हर महीने 5 हजार रुपए का निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र 60 साल में 10 फीसदी इंटरेस्ट रेट से मिलने वाली कुल रकम करीब 1.91 करोड़ रुपए होगी। इसमें 21 लाख का अमाउंट आप निवेश करेंगे, जिस पर करीब 1.70 करोड़ रुपए इंटरेस्ट से मिलने वाला इनकम होगा। 

47

30 साल की उम्र में क्या करना होगा
अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप रिटायरमेंट की उम्र तक 1.5 करोड़ रुपए के आसपास जुटाना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 8 हजार रुपए का निवेश करना होगा। इस निवेश पर 10 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगी और 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट तक आप आसानी से करीब 2 करोड़ रुपए हासिल कर सकते हैं।

57

कैसे मिलेगी इतनी राशि
30 साल की उम्र में हर महीने 8 हजार रुपए का निवेश करने पर 60 साल की उम्र तक निवेश की गई राशि 28.80 लाख रुपए होगी। 10 फीसदी इंटरेस्ट रेट से इनकम करीब 1.53 करोड़ रुपए होगी। इस तरह कुल मिलने वाली रकम 1.82 करोड़ रुपए के आसपास हो जाएगी।

67

कैसे मिलेगी इतनी राशि
30 साल की उम्र में हर महीने 8 हजार रुपए का निवेश करने पर 60 साल की उम्र तक निवेश की गई राशि 28.80 लाख रुपए होगी। 10 फीसदी इंटरेस्ट रेट से इनकम करीब 1.53 करोड़ रुपए होगी। इस तरह कुल मिलने वाली रकम 1.82 करोड़ रुपए के आसपास हो जाएगी।

77

क्या है पूरा हिसाब
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न इसलिए हासिल होता है, क्योंकि इसमें चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई 30 साल की उम्र में 1000 रुपए जमा करता है और उस पर 8 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र पूरी होने पर 12.23 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, कोई 35 साल की उम्र में 1000 रुपए जमा करता है और उसे भी 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है तो 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद सिर्फ 7.89 लाख रुपए ही मिलेंगे। जाहिर है कि शुरू में 50 हजार रुपए का फर्क से अंत में 4 लाख रुपए का अंतर हो जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos