MCLR लिंक्ड लोन में क्या होता है
अगर कोई होम लोन MCLR बेस्ड ब्याज दर से जुड़ा है, तो ईएमआई की राशि सिर्फ होम लोन की रीसेट डेट पर बदलती है। यह बैंक द्वारा MCLR को संशोधित करने के तुरंत बाद आती है। मान लिया जाए कि आपके होम लोन की रीसेट डेट जनवरी में है और बैंक ने उस साल जुलाई में अपने MCLR में बदलाव किया है, तो उसका ईएमआई पर असर अगले साल जनवरी में ही होगा।
(फाइल फोटो)