Post Office से जुड़े नियमों में हुआ है बदलाव, नुकसान से बचने के लिए जानना है जरूरी

बिजनेस डेस्क। आजकल पोस्ट ऑफिस में कस्टमर्स के लिए कई तरह की अच्छी स्कीम आ रही है। पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है और यह सुरक्षित भी होता है। हाल ही में पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। इनके बारे में जानना जरूरी है। अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो कस्टमर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानते हैं इनके बारे में। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2020 4:44 AM IST

16
Post Office से जुड़े नियमों में हुआ है बदलाव,  नुकसान से बचने के लिए जानना है जरूरी

मिनिमम बैलेंस की बढ़ी सीमा
पोस्टल डिपार्टमेंट ने पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की सीमा 50 रुपए से बढ़ कर 500 रुपए कर दिया है। अगर अकाउंट में कम से कम 500 रुपए नहीं रहते हैं, तो हर वित्तीय वर्ष के अंत में 100 रुपए की पेनल्टी लगेगी। इसका मतलब है कि खाते से 100 रुपए कट जाएंगे। 
(फाइल फोटो)
 

26

खाता हो सकता है बंद
अगर आपने अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा और पेनल्टी के 100 रुपए कटते-कटते बैलेंस जीरो हो गया तो अकाउंट अपने आप बंद हो जाएगा। इसलिए बचत खाते में 500 रुपए का मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है।
(फाइल फोटो)

36

खाते को आधार से लिंक कराना जरूरी
पोस्ट ऑफिस में खोले गए सेविंग अकाउंट को आधार से लिंक कराना भी जरूरी है। अगर अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराया जाता है, तो सरकार से मिलने वाली सब्सिडी डायरेक्ट खाते में नहीं आ सकेगी। 
(फाइल फोटो)

46

किस खाते में 50 रुपए का बैलेंस 
पोस्ट ऑफिस में अगर आपने बिना चेक की सुविधा वाला खाता खोला है, तो उसमें मिनिमम बैलेंस 50 रुपए रखना जरूरी है। इस खाते में भी जीरो बैलेंस नहीं रखा जा सकता। 
(फाइल फोटो)

56

10 हजार रुपए तक ब्याज टैक्स फ्री
वित्तीय वर्ष 2012-13 से पोस्ट ऑफिस में खोले गए बचत खाते पर प्रति वर्ष 10 हजार रुपए की आया ब्याज के रूप में होती है, तो उस पर टैक्स नहीं लगेगा। पोस्ट ऑफिस में 10 साल और इससे ज्यादा उम्र के नाबालिग लोग भी खाता खोल सकते हैं और उसे संचालित कर सकते हैं।    
(फाइल फोटो)

66

पोस्टल डिपार्टमेंट ने क्या जारी किया सर्कुलर
पोस्टल डिपार्टमेंट ने एक सर्कुलर जारी कर के बताया है कि जो लोग पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में सरकार की डायरेक्ट ट्रांसफर बेनिफिट का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें अपना अकाउंट आधार से लिंक कराना होगा। आधार से लिंक कराने के लिए खाता खोलने के एप्लिकेशन में ही कॉलम दिया गया है।   
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos