बिजनेस डेस्क। छोटी बचत योजनाओं के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें रिटर्न तो अच्छा मिलता ही है, साथ ही किसी तरह का रिस्क भी नहीं होता। फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर टैक्स में बचत की सुविधा भी मिलती है। इसलिए इस पर लोगों का भरोसा ज्यादा है। फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देश के ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट बैंकों में है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में भी फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा मिलती है। पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर बैंकों और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स के मुकाबले ज्यादा मुनाफा मिलता है। जानें, कितनी रकम के निवेश पर यह मुनाफा कितना हो सकता है।
(फाइल फोटो)