बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को उठानी पड़ी, जो रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करते थे। लॉकडाउन में इनका काम पूरी तरह बंद हो गया और एक तरह से उनकी कमर टूट गई। केंद्र की मोदी सरकार ने रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने वालों की मदद के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बेहद आसान शर्तों पर 10,000 रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। अब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज पाना और भी आसान हो गया है।