छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार की इस योजना से ले सकते हैं मदद, अब लोन मिलना हुआ और आसान

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को उठानी पड़ी, जो रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करते थे। लॉकडाउन में इनका काम पूरी तरह बंद हो गया और एक तरह से उनकी कमर टूट गई। केंद्र की मोदी सरकार ने रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने वालों की मदद के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बेहद आसान शर्तों पर 10,000 रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। अब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज पाना और भी आसान हो गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2020 10:15 AM
17
छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार की इस योजना से ले सकते हैं मदद, अब लोन मिलना हुआ और आसान

कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए ले सकते लोन
अब रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने वाले देश भर में फैले 3.8 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) के जरिए यह लोन ले सकते हैं। सरकार की डिजिटल और ई-गवर्नेंस सेवा इकाई सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया ने यह जानकारी दी है। 

27

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिल रहा फंड
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जिसे स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना भी कहा जाता है, को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से फंड मिल रहा है। इस स्कीम के तहत स्ट्रीट वेंडर्स 10 हजार रुपए के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
 

37

डिजिटल लेन-देन के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित
इस स्कीम के तहत लोन लेने वालों को डिजिटल लेन-देन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और पुरस्कार दिया जाएगा। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने वालों को एक औपचारिक स्वरूप मिलेगा और उनके लिए नए अवसर खुलेंगे।

47

वेंडर्स का होगा रजिस्ट्रेशन
कॉमन सर्विस सेंटर की योजना के तहत इन छोटे कारोबारियों का पंजीकरण किया जाएगा। जिन लोगों का इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उन्हें लोन हासिल करने में सुविधा मिलेगी। 

57

एक साल के लिए मिलेगा लोन
यह लोन एक साल के लिए मिलेगा और इसका भुगतान मासिक किस्तों में करना होगा। इस कर्ज के लिए किसी तरह की कोई गारंटी नहीं ली जाएगी। इस स्कीम के तहत सभी कारोबारियों को डिजिटल लेन-देन करना होगा। ऐसा करने पर कैशबक का ऑफर मिलेगा।

67

50 हजार कारोबारियों को मंजूर हो चुका है लोन
आवास एवं शहरी मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है कि   इस स्कीम के लिए  भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। अब तक इस लोन के लिए 2 लाख आवेदन मिले हैं और 50 हजार लोगों का कर्ज मंजूर किया जा चुका है। 

77

कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस लोन के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा। वहां अप्लाई लोन ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करना होगा। फिर एलिजिबिलिटी के 4 आधार पूछे जाएंगे, जिसमें किसी एक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे भर कर और तमाम जरूरी दस्तावेज अपलोड कर एप्लिकेशन सबमिट कर देना होगा।    
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos