गर्ल्स हॉस्टल के बाहर खड़े होकर अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाते थे सुंदर पिचाई, ऐसे शुरू हुई थी उनकी लव स्टोरी

Published : Jun 10, 2022, 07:00 AM IST

बिजनेस डेस्क : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई 10 जून को अपना 49वां जन्मदिन (Sundar Pichai birthday) मना रहे हैं। भारतीय मूल के सुंदर अपनी सफलता के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। हालांकि चेन्नई से अमेरिका तक पहुंचने का उनका सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ था। चेन्नई में दो कमरे के अपार्टमेंट में रहने से लेकर आज आलीशान जिंदगी जीने तक में उनका साथ उनकी वाइफ अंजलि (Anjali pichai) ने हर कदम पर दिया और तब उनका हाथ थामा जब वो कुछ नहीं थे। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते है दुनिया के सबसे सफल पुरुषों में से एक और उनकी पत्नी अंजलि के प्यार (Sundar Pichai's love story) के बारे में...  

PREV
110
गर्ल्स हॉस्टल के बाहर खड़े होकर अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाते थे सुंदर पिचाई, ऐसे शुरू हुई थी उनकी लव स्टोरी

10 जून 1972 में चेन्नई में जन्मे सुंदर पिचाई आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अल्फाबेट और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ है। इतनी बड़ी शख्सियत होने के बाद भी वह बेहद ही साधारण और सरल जिंदगी जीते हैं।

210

कहते हैं हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन्स में शुमार गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी इस बात को मानते हैं और कहते हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी वाइफ अंजलि का बड़ा हाथ है। जिन्होंने उस समय उनका हाथ थामा जब वह कुछ नहीं थे।

310

दरअसल, जब सुंदर पिचाई अपनी बैचलर्स की डिग्री लेने के लिए आईआईटी खड़कपुर गए, तो उन्हें अपनी क्लासमेट अंजलि हरियानी (अब अंजलि पिचाई) से प्यार हो गया। दोनों एक ही क्लास में पढ़ा करते थे।

410

इस दौरान पहले दोनों की दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कॉलेज के दिनों में सुंदर को अंजलि से मिलने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि 'अंजलि से मिलने के लिए मैं उसके हॉस्टल के बाहर जाता था और सामने टहल रही किसी भी लड़की को उसे बुलाने के लिए कहता, तो वो जोर से चिल्लाती थी कि अंजलि सुंदर आया है।'

510

इंजीनियरिंग के दौरान दोनों की लव स्टोरी बहुत चर्चा में रही और सुंदर ने इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में अंजलि को शादी के लिए प्रपोज कर लिया दिया। लेकिन इसके तुरंत बाद ही उन्हें मास्टर डिग्री के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जाना पड़ा। जिसके चलते उनकी शादी नहीं पाई।

610

इस दौरान अंजलि और सुंदर की 6 महीने तक बातचीत नहीं हुई। कुछ समय बाद अंजलि भी सुंदर के पीछे-पीछे यूएस पहुंच गई और हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया।
 

710

जब सुंदर ने अमेरिका में एक सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी (एप्लाइड मैटेरियल्स) में एक इंजीनियर और प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में अपनी पहली नौकरी शुरू की तो उन्होंने घरवालों से शादी की बात की। इसके बाद अंजलि और सुंदर ने शादी की और उनके दो बच्चे बेटी काव्या और बेटा किरण है।

810

2011 में जब ट्विटर ने सुंदर को जॉब ऑफर की, तो अंजलि ने ही उनको गूगल नहीं छोड़ने की सलाह दी थी। इसके बाद वो इसी कंपनी से जुड़े रहे और आज इस मुकाम पर पहुंच गए है।
 

910

सुंदर पिचाई की वाइफ अंजलि बेहद ही खूबसूरत हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1971 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। 48 साल की उम्र में भी अंजलि बेहद खूबसूरत है और अपने आप को फिट रखती हैं।

1010

सुंदर पिचाई की जिंदगी के बारे में तो हम सब जानते हैं। गूगल के सीईओ होने के बाद भी वे बहुत ही साधारण जिंदगी जीते हैं। आज 49 साल की उम्र में भी वे काफी फिट और हैंडसम है।

Recommended Stories