कई सेगमेंट में फैला है टाटा का बिजनेस
Tata Group का बिजनेस कई सेंगमेंट में फैला हुआ है। इनमें ग्रॉसरी, मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर्स, एयरलाइन्स, हॉस्पिटैलिटी, वॉच व जूलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफस्टाइल, फूड और बेवरेज, सैटेलाइट टेलीविजन, कंज्यूमर फाइनेंस वगैरह शामिल हैं। टाटा ग्रुप के ब्रांड्स टाटा क्लिक, स्टारबक्स, वेस्टसाइड, क्रोमा, स्टार बाजार, टाटा संपन्न, विस्तारा, टाइटन, तनिष्क, जारा, टाटा स्काई और ताज होटल्स प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि इन सभी की सर्विसेस को सुपर ऐप से जोड़ा जाएगा।
(फाइल फोटो)