रनिंग फाइनेंसिल ईयर की तीसरी तिमाही में परिचालन से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का राजस्व भी 16 फीसदी बढ़ा है, आंकड़ों में राशि 48,885 करोड़ रुपये हो गई है। बीते साल सामान अवधि में यह 42,015 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, कंपनी के शेयरधारकों के लिए बोनस में TCS बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये के शेयरों के buyback को भी स्वीकृति दी है।