TCS और Infosys ने दिसंबर तिमाही में दर्ज की 12 फीसदी की वृद्धि, देखें विप्रो लिए कैसी रही साल की अंतिम तिमाही

बिजनेस डेस्क। देश की टॉप आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। भारत में दूसरे नंबर की कंपनी  Infosys का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में लगभग 12 फीसदी बढ़कर 5,809 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर विप्रो कंपनी का नाम आता है। आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के लाभ में बीते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले कोई उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2,970 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। जो बीते वर्ष की सामन अवधि से मात्र 2 करोड़ रुपए अधिक है। देखें तीनों कंपनियों की स्थिति...

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2022 3:43 PM IST
16
TCS और Infosys ने दिसंबर तिमाही में दर्ज की 12 फीसदी की वृद्धि, देखें विप्रो लिए कैसी रही साल की अंतिम तिमाही

देश की शीर्ष आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की आय में तकरीबन 9,769 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते वर्ष की सामान अवधि के दौरान 8,701 करोड़ रुपये थी। 

26

रनिंग फाइनेंसिल ईयर की तीसरी तिमाही में परिचालन से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का राजस्व भी 16 फीसदी बढ़ा है, आंकड़ों में राशि 48,885 करोड़ रुपये हो गई है। बीते साल सामान अवधि में यह 42,015 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, कंपनी के शेयरधारकों के लिए बोनस में TCS बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये के शेयरों के buyback को भी स्वीकृति दी है।

36

इन्फोसिस के मुनाफे में भी 12 प्रतिशत का इजाफा
वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी information technology company Infosys का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में लगभग 12 फीसदी बढ़कर 5,809 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले सामान समयावधि में इन्फोसिस को 5,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 

46

इन्फोसिस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए Revenue अनुमान को बढ़ाकर 19.5-20 फीसदी कर दिया। परिचालन से राजस्व 22.9 फीसदी बढ़कर 31,867 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले सामान  अवधि में राजस्व आय 25,927 करोड़ रुपये थी। बुधवार 12 जनवरी को बीएसई (BSE) पर इन्फोसिस का शेयर 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,877.60 रुपये पर बंद हुआ है।

56

विप्रो ने दर्ज की मामूली वृद्धि
आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के लाभ में बीते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले कोई उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2,970 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। एक साल पहले सामान अवधि में कंपनी 2,968 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। 

66

परिचालन से Wipro का राजस्व तकरीबन 29.6 फीसदी बढ़कर 20,432.3 करोड़ रुपये हो गया। बीते वर्ष की दिसंबर अवधि में राजस्व 15,670 करोड़ रुपये था। विप्रो बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर एक रुपये का लाभांश का ऐलान किया है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में विप्रो का Net Profit 17 फीसदी बढ़कर 2,930.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos