जेफ बेजोस की उम्र अब 56 साल की हो गई है। इनकी पहली पत्नी का नाम मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) है। वे एक फेमस नॉवेलिस्ट और राइटर हैं। जेफ बेजोस को उनसे पहली ही नजर में प्यार हो गया। तब अमेजन कंपनी नहीं बनी थी। दोनों ने मिल कर अमेजन को इस्टैब्लिश किया। लेकिन बाद में जेफ बेजोस का अफेयर लॉरेन सांचेज (Lauren Sánchez) नाम की एमी अवॉर्ड विनर (Emmy Award-winner) अमेरिकी न्यूज एंकर, एंटरटेनमेंट रिपोर्टर, एक्ट्रेस और पायलट से हो गया। लंबे समय तक उनके बीच अफेयर चलता रहा।