एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास हैं ये 11 महंगी चीजें, देखें पूरी लिस्ट

बिजनेस डेस्क: Hurun Global Rich List 2020 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का नेट वर्थ 4,80,700 करोड़ रुपए यानी 67 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और 2019 में हर घंटे में मुकेश अंबानी ने 7 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस लिस्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी एशिया के नंबर 1 और दुनिया के नौवें सबसे अमीर इंसान हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है Amazon के सीईओ जेफ बेजोस का है। रिपोर्ट के मुकेश अंबानी की कमाई कुल 24 फीसदी बढ़ी है जिसके वजह से वो भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 1:48 PM IST / Updated: Mar 02 2020, 09:48 PM IST

112
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास हैं ये 11 महंगी चीजें, देखें पूरी लिस्ट
Hurun Rich List के हिसाब से  $ 67 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ, शायद ही इस पुरी दुनिया में कोई ऐसी चीज हो जो इस बिजनेस घराने और उनके परिवार के लिए पहुंच से बाहर हो। तो आइए नीचे दी गई अंबानी के स्वामित्व वाली कुछ महंगी चीजों की लिस्ट पर डालते हैं एक नजर-
212
1) Antilia: भले ही मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर आदमी हों, लेकिन उनका घर दुनिया का सबसे महंगा घर है। उनका घर अंटीलिया असल में पहला ऐसा घर है जिसका नेट वर्थ 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। 27 मंजिला इस इमारत में गराज है जिसमें 168 कार आती हैं, परिवार के हर सदस्य के लिए अलग हेल्थ क्लब और सिनेमा हॉल है। इस घर में 600 लोगों का स्टाफ काम करता है।
312
2) Airbus 319 Corporate Jet: मुकेश अंबानी का यह कॉर्पोरेट जेट 25 यात्रियों  के साथ उड़ान भर सकता है। इस विमान में मनोरंजन के लिए एक अलग केबिन है, इसके अलावा इस जहाज में लक्जरी स्काई बार और डाइनिंग एरिया भी है। इसमें  एयर कंडीशनिंग और अत्याधुनिक कॉकपिट है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस जेट की कीमत 100 मिलियन डॉलर से अधिक है।
412
3) Yacht: मुकेश अंबानी समुद्र पर इस तैरते हुए इस महल के भी मालिक हैं। इस यॉट में एक सोलर ग्लास की छत है और यह 58 मीटर लंबा और 38 मीटर चौड़ा है। वहीं इस यॉट में तीन डेक हैं जिसमें पियानो बार, लाउंज और मेहमानों के लिए सुइट के साथ डाइनिंग एरिया और पढ़ने के कमरे जैसी सुविधाएं हैं। हालांकि इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कहा जाता है की इस यॉट की कीमत सौ मिलियन डॉलर से अधिक है।
512
4) Boeing Business Jet 2: मुकेश अंबानी ने 2007 में अपने प्राइवेट यूज के लिए इस जेट का खरीदा था। इस जेट विमान में 78 यात्रियों के बैठने की जगह के साथ 1004 वर्ग फीट केबिन है। इसे आप एक उड़ता होटल भी कह सकते हैं. इस जेट में लाउंज और निजी सुइट्स भी हैं। कहा जाता है कि मुकेश ने इस प्राइवेट जेट को  73 मिलियन डॉलर में खरीदा था।
612
5) Falcon 900EX: Falcon 900EX के इस विमान में एक मिड-फ़्लाइट ऑफ़िस, गेम कंट्रोल के साथ केबिन, म्यूज़िक सिस्टम, सैटेलाइट टेलीविज़न, वायरलेस कम्युनिकेशंस हैं। इस जहाज को भारत में कहीं भी छोटे हवाईपट्टी पर उतरा जा सकता है। कहा जाता है कि इस जेट की अनुमानित लागत 43.3 मिलियन डॉलर है।
712
6) Maybach 62: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी इस कार को खरीदने वाले भारत के पहले व्यक्ति थे, उन्होंने ये कार अपनी पत्नी नीता अंबानी को बर्थडे पर गिफ्ट किया था। ये कार 5.4 सेकंड्स में 100 km/प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है,  इस कार को अंबानी की के जरूरतों के हिसाब से मॉडिफाई किया गया था। इसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा बताई जाती है।
812
7) Aston Martin Rapide: मॉडिफाइड एस्टन मार्टिन इस लिस्ट में सबसे महंगी कारों में से एक है। यह कार महज 4.4 सेकंड में 0-60 से रफ्तार पकड़ सकती है और इस कार की अधिकतम स्पीड लगभग 203 मील प्रति घंटा है। इसकी कीमत 1 लाख 70 हजार डॉलर बताई जाती है।
912
8) Mercedes S Guard : मेबैक 62 की तरह, इस कार में एक बोर्ड कॉन्फ्रेंस सेंटर, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन है इतना ही नहीं ये कार बम और बुलेट प्रूफ भी है। यह कार महज 3।2 सेकेंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। कहा जाता है कि अंबानी ने इस कार को 10 करोड़ में खरीदा था।
1012
9) Mercedes SL500: मुकेश अंबानी की ये कार राकेट से कम नहीं है। इस कार में 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक टर्बो चार्ज 6L इंजन है जो 621 हॉर्स पावर का पॉवर देता है। इस कार को खरीदने के लिए मुकेश को $ 100,000 ज्यादा देना पड़ा था।
1112
10) BMW760Li: अंबानी के  कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार बीएमडब्लू 760 Li है, जिसकी कीमत लगभग 8।5 करोड़ रुपये है। ये कार बुलेट प्रूफ है और Z+ की सुरक्षा से लैस है। चूंकि बख्तरबंद कारों पर रजिस्ट्रेशन चार्ज ज्यादा है, इसलिए अंबानी ने मुंबई में कार को रजिस्टर करने के लिए 1.6 करोड़ रुपये का अतरिक्त चार्ज दिया था। रिपोर्टों के अनुसार, यह भारत में किसी के भी द्वारा भुगतान किया जाने वाला सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन चार्ज है।
1212
11) Rolls-Royce Phantom: यह खूबसूरत लक्जरी सेडान मुकेश अंबानी की कार कलेक्शन में सबसे आकर्षक कारों में से एक है। रोल्स रॉयस फैंटम 5.8 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 249 किमी प्रति घंटा है। इस कार की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos