मुकेश अंबानी के 'एंटीलिया' के अलावा ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे घर, जानिए इनकी कीमत और मालिकों के नाम

बिजनेस डेस्क: भारत में कुल 138 अरबपति हैं और ये सारे एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और सबसे महंगे घरों के मालिक हैं। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे घरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें किसी पांच सितारा होटल जैसी सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। देश के इन घरों को सबसे मंहगे घर की लिस्ट में भी शामिल किया गया है। ये घर ना सिर्फ इंजिनयरिंग और इंटीरियर का अच्छा नमूना हैं, बल्कि ये घर अपने मालिकों के स्टेटस की भी झलक देते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 3:46 PM IST / Updated: Mar 15 2020, 10:30 AM IST
111
मुकेश अंबानी के 'एंटीलिया' के अलावा ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे घर, जानिए इनकी कीमत और मालिकों के नाम
मुकेश अंबानी के एंटीलिया से लेकर शाहरुख खान के खुबसूरत बंगले तक, आप भी देखिए देश के टॉप 10 सबसे महंगे घर और उनकी सुविधाएं...
211
1) एंटीलिया - मुकेश अंबानी: बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक 27 मंजिला की इस घर की कीमत 10,000 हजार करोड़ रुपए है।
311
2) जेके हाउस - गौतम सिंघानिया: रेमंड कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया के इस घर की कीमत लगभग 6,000 हजार करोड़ रुपए है।
411
3) अबोध - अनिल अंबानी: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के इस घर की कीमत लगभग 5,000 हजार करोड़ रुपए है।
511
4) जटिया हाउस - केएम बिड़ला: आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन केएम बिड़ला के इस घर की कीमत लगभग 425 करोड़ रुपए है।
611
5) मन्नत - शाहरूख खान: इन्हें किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं बॉलीवुड के 'किंग खान' के इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपए है।
711
6) जिंदल हाउस - सज्जन जिंदल: JSW के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल के इस घर की कीमत 400 करोड़ रुपए है।
811
7) गुलिता- आनंद पीरामल और ईशा अंबानी: पिरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल के इस घर की कीमत 1000 करोड़ रुपये है।
911
8) स्काई हाउस - विजय माल्या: विजय माल्या के इस घर की कीमत लगभग 1000 हजार करोड़ रुपए है।
1011
9) रिटायरमेंट होम - रतन टाटा: रतन टाटा के इस घर की कीमत लगभग 150 करोड़ रुपए है।
1111
10) लिंकन हाउस- साइरस पूनावाला: पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन साइरस पूनावाला के इस घर की कीमत 750 करोड़ रुपए है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos