जैक मा को पछाड़कर चीन का सबसे अमीर आदमी बना ये शख्स, मुकेश अंबानी से आगे है या पीछे?

Published : Jun 26, 2020, 06:03 PM ISTUpdated : Jun 26, 2020, 06:13 PM IST

बिजनेस डेस्क। आज की तारीख में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई भारतीय हो जो "पबजी" को न जानता न हो। ये भारत में सबसे लोकप्रिय गेम है। इसे चीनी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग लिमिटेड ने बनाया है। इस कंपनी के संस्थापक मा हुआतेंग (पोनी मा) हैं।  पोनी मा के बारे में एक और चीज जान लीजिए। वो अब चीन के सबसे अमीर शख्स हैं। इस हफ्ते उनकी कंपनी न सिर्फ चीन बल्कि एशिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी भी बन गई है।   

PREV
16
जैक मा को पछाड़कर चीन का सबसे अमीर आदमी बना ये शख्स, मुकेश अंबानी से आगे है या पीछे?

पोनी मा ने चीन के सबसे अमीर आदमी बनने का रुतबा किसी और को नहीं बल्कि अलीबाबा ग्रुप के जैक मा को पछाड़कर हासिल किया। कोरोना महामारी के बावजूद पोनी की कंपनी में 40 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इस समय इनकी संपत्ति 50 अरब डॉलर यानी करीब 3.78 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। जैक मा की संपत्ति करीब 3.62 लाख करोड़ रुपये है। 
 

26

इस हफ्ते टेनसेंट के शेयर्स में बढ़त की वजह से पोनी मा की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ। हालांकि चीन के सबसे अमीर आदमी नेटवर्थ के मुकाबले में अब भी मुकेश अंबानी (नेटवर्थ करीब 4.9 लाख करोड़ रुपये) से बहुत पीछे हैं। पोनी दुनिया के टॉप 15 अमीरों की सूची में नहीं हैं जबकि मुकेश अंबानी पिछले हफ्ते 9वें नंबर पर पहुंच गए। अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं। 

36

कभी टेलिकॉम कंपनी में रिसर्च और पेजिंग सिस्टम में नौकरी करने वाले पोनी मा ने 1998 में टेनसेंट की शुरुआत की थी। शुरुआत के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पोनी मा ने कंप्यूटर और अप्लाइड इंजीनियरिंग में साइंस ग्रैजुएट हैं। 

46

पोनी की कंपनी चीन की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में शामिल है। इसी कंपनी ने सोशल मीडिया ऐप "वी चैट" का निर्माण किया था जिसने चीन में तहलका मचा दिया था। पोनी की कंपनी ने भारत में भी बहुत सारा निवेश कर रखा है। कई यूनिकॉर्न में टेनसेंट होल्डिंग ने बड़ा पैसा लगाया है। 
 

56

ओला, उड़ान, स्वीगी, ड्रीम11 और बायजू जैसी भारतीय कंपनियों में टेनसेंट का फंड है। टेनसेंट ऑनलाइन वीडियो गेम, वीडियो, लाइव स्ट्रीमिंग, न्यूज, म्यूजिक और डिजिटल प्रोडक्शन में काम करती है।

66

पबजी के अलावा ऑनर ऑफ किंग जैसा बड़े गेम भी टेनसेंट जे ही बनाए हैं। 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories