बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज के रूप में देश का सबसे बड़ा बिजनेस एम्पायर खड़ा करने वाले धीरूभाई अंबानी की 6 जुलाई को डेथ एनिवर्सरी है। धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर, 1932 को गुजरात के जूनागढ़ जिले के एक छोटे से गांव चोरवाड़ में हुआ था। धीरूभाई का जीवन संघर्षों से भरा रहा। बहुत ही कम उम्र से उन्होंने तरह-तरह के काम करने शुरू कर दिए। उन्होंने पकौड़े भी बेचे और यमन में पेट्रोल पंप पर नौकरी भी की। लेकिन अपनी मेहनत और बुद्धि की बदौलत वे एक बड़ा व्यापारिक साम्राज्य खड़ा कर पाने में सफल रहे। उन्होंने जिस रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की, वह उनके बेटे मुकेश अंबानी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रही है। धीरूभाई अंबानी की मृत्यु 6 जुलाई, 2002 को दिल का दौरा पड़ने से हो गई। उस समय उनकी संपत्ति 62 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा थी। धीरूभाई अंबानी अपनी पत्नी कोकिलाबेन से बहुत ज्यादा प्यार करते थे। कोकिलाबेन का कहना है कि वह कोई भी महत्वपूर्ण फैसला उनसे पूछे बिना नहीं लेते थे। धीरूभाई के निधन के बाद कोकिलाबेन ने मुद्रा वेबसाइट को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने पति से जुड़ी यादों को साझा किया था। इससे पता चलता है कि धीरूभाई एक बड़े उद्योगपति होने के साथ ही अपनी पत्नी को बहुत प्यार करने वाले खुशदिल इंसान थे।