बिजनेस डेस्क। भारत के बैंकों से करीब 10 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर इंग्लैंड भाग चुके विजय माल्या को आज भले ही प्रत्यर्पित कर सजा देने के लिए भारतीय एजेंसियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं, लेकिन वह विदेश में पहले की तरह ही अय्याशियों में डूबे हैं। उनकी लैविश लाइफस्टाइल पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। विजय माल्या का का जन्म भारत में 18 दिसंबर, 1955 को हुआ। वे उद्योगपति विट्ठल माल्या के बेटे हैं। लैविस लाइफस्टाइल और रंगीन नाइटलाइफ पार्टियों में मौज-मस्ती करने वाले माल्या की लाइफ में कई लड़कियां रहीं हैं। विजय माल्या विदेश में शानदार जिंदगी जी रहे हैं। लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि उन्हें आर्थिक अपराधी और भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और उन्हें भारत लाकर गिरफ्तार करने की सरकारी एजेसियां लगातर कोशिश में लगी हैं।