करोड़पति बनने का सपना ऐसे भी हो सकता है पूरा, कैसे और क्या करना होगा ये जान लीजिए

बिजनेस डेस्क। एक नौकरीपेशा आदमी चाहे तो पैसे के बेहतर मैनेजमेंट से करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकता है। महीने की सैलरी के साथ बचत और उसका सही निवेश किसी भी व्यक्ति को बेहतर रिटर्न दे सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक ऐसी ही पॉलिसी है जिसमें थोड़े-थोड़े पैसों का इन्वेस्ट आखिर में करोड़पति बना सकता है। आइए जानते हैं LIC की पॉलिसी क्या है और किस तरह इन्वेस्ट से एक करोड़ रुपये बनाए जा सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2020 4:19 PM / Updated: May 24 2020, 04:29 PM IST
16
करोड़पति बनने का सपना ऐसे भी हो सकता है पूरा, कैसे और क्या करना होगा ये जान लीजिए

बताने की जरूरत नहीं है कि LIC में किया गया इन्वेस्ट पूरी तरह सुरक्षित रहता है। यानी किसी व्यक्ति द्वारा किसी पॉलिसी में लगाई गई रकम के डूबने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। हर वर्ग और उम्र के हिसाब से LIC की कई पॉलिसिज हैं। इन्हीं में से एक है LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी। 

26

न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में 1 करोड़ रुपये का गारंटीड रिटर्न है। इसके साथ ही LIC की ओर से नॉमिनी को 40 लाख रुपये का रिस्क कवर भी दिया जाता है। यानी पॉलिसी की अवधि के बीच निवेशक की मौत होने पर 40 लाख रुपये का रिस्क कवर मिलता है। 

36

ये LIC की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी है। प्लान की अवधि 25 साल की है। जबकि न्यूनतम उम्र 28 वर्ष है। ज्यादा बोनस और भविष्य के हिसाब से अच्छे रिटर्न की वजह से यह पॉलिसी काफी लोकप्रिय है। 

46

न्यू जीवन आनंद पालिसी में अगर सारी किश्तें भरी गई हैं और निवेशक अंत तक जीवित रहता है तो मैच्युरिटी होने पर निवेशक को एक करोड़ सात लाख रुपए की रकम दी जाएगी। 

56

मान लीजिए कि किसी व्यक्ति ने न्यू जीवन आनंद पॉलिसी 28 साल की उम्र में खरीदी है तो उसे कुल प्रीमियम के रूप में करीब 4423841 रुपये देने होंगे। सम-एशोयर्ड: 40,00,000 रुयाए है। इस पर बोनस 49,00,000 रुपये और फाइनल एडिशनल बोनस 18,00,000 रुपये होगा। 

66

इस तरह 25 साल बाद व्यक्ति को 53 साल की उम्र में मैच्योरीटि के बाद करीब एक करोड़ सात लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम हर महीने, हर तीन महीने, हर छह महीने या सालाना भरा जा सकता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos