चलिए आपको बताते हैं, इसमें क्या-क्या कवर होता है। केटरर को दिया गया एडवांस, शादी के लिए बुक किए हुए किसी हॉल या रिसॉर्ट के लिए दिए गए पैसे, ट्रैवल एजेंसियों को दिया गया एडवांस, शादी के कार्ड छपने पर दी गई पेमेंट,सजावट और म्यूजिक के लिए दी गए पैसे से लेकर अन्य सजावट तक इस पॉलिसी में कवर होता है।