बिजनेस डेस्क। आजकल करीब-करीब सभी लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर पैसा निकालना बेहद आसान हो गया है। जिस काम के लिए पहले घंटों बैंकों के काउंटर पर लाइन में लगना पड़ता था, अब वह काम डेबिट कार्ड के जरिए मिनटों में हो जाता है। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम से आप न सिर्फ पैसे निकाल सकते हैं, बल्कि अमाउंट जमा भी कर सकते हैं। डेबिट कार्ड के जरिए आप किसी तरह की खरीददारी कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीदादारी के अलावा आप बाजार में भी डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड के जरिए ही खरीददारी करने लगे हैं। लेकिन अगर यह डेबिट कार्ड कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो समझा जा सकता है कि कोई कितनी बड़ी मुश्किल में पड़ सकता है। जानें डेबिट कार्ड के खो जाने पर क्या करना चाहिए।