बिजनेस डेस्क। जो लोग नौकरी-पेशे वाले हैं, उनके लिए समय से रिटायरमेंट प्लान के बारे में सोचकर चलना बेहतर होता है। अगर रिटायरमेंट के काफी पहले ही योजना बना कर निवेश शुरू कर दिया जाए, तो बाद में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। नौकरी की शुरुआत के साथ ही बेहतर इन्वेस्टमेंट प्लानिंग करने पर जिंदगी भर पेंशन के रूप में अच्छा-खासा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। बहरहाल, यह जानना जरूरी है कि रिटायरमेंट के बाद जरूरत के मुताबिक पेंशन पाने के लिए किस स्कीम में निवेश करना अच्छा होगा। फिलहाल नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में लोग निवेश करते हैं। जानते हैं इन दोनों के बारे में।
(फाइल फोटो)