मार्क जुकरबर्ग नहीं, इस शख्स ने बनाई थी फेसबुक पर सबसे पहली आईडी

बिजनेस डेस्क : सोशल मीडिया की बात की जाए तो फेसबुक आज भी लोगों की पसंद है। आज अरबों लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं पर क्या आप जानते हैं कि फेसबुक पर सबसे पहली आईडी किसकी बनी थी?  आप सोच रहे होंगे कि पहला अकाउंट तो फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग का ही होगा। लेकिन मार्क वो पहले इंसान नहीं हैं जिन्होने फेसबुक पर पहला अकाउंट बनाया। तो कौन हैं वो? आइए जानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 11:31 AM IST

17
मार्क जुकरबर्ग नहीं, इस शख्स ने बनाई थी फेसबुक पर सबसे पहली आईडी

फेसबुक को बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग हैं इन्होनें अपने रूममेट और हॉवर्ड के दोस्त के साथ मिलकर इसे बनाया था। इसकी शुरुआत 2004 में हुई थी। पहले कॉलेज नेटवर्किग के रूप में इसे बनाया गया था। तब इसका नाम 'द फेसबुक' था। 

27

आपको बात दें कि फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जकरबर्ग फेसबुक के शुरुआती यूजर्स में चौ‍थे नंबर पर आते हैं। उनसे पहले के तीन एकाउंट कंपनी ने टेस्टिंग के लिए ओपन किए थे।

37

ऐरी हैसिट फेसबुक पर अकाउंट बनाने वाले पहले ऐसे शख्स थे, जो फाउंडर मेंबर से नहीं थे। ऐरी हैसिट, बस मार्क और को-फाउंडर क्रिस ह्यूज को जानते थे। पर इनका अकाउंट टेस्टिंग के लिए सबसे पहले बनाया गया था। 

47

तीन टेस्टिंग अकाउंट बनाने के बाद मार्क ने अपना अकाउंट बनाया, इसके बाद द फेसबुक (पहले का नाम) पूरे कॉलेज के साथ ही पूरे यूरोप में फेमस हो गया।

57

2004 में  सीन पार्कर (Sean Parker) इस कम्पनी के प्रेसिडेंट बने और इसके बाद अगस्त 2005 में कंपनी का नाम Thefacebook से बदल कर सिर्फ Facebook कर दिया ।

67

बता दें कि Facebook का डोमेन  खरीदने के लिए मार्क जुकरबर्ग को 2 लाख डॉलर देना पड़ा था क्यूंकि ये डोमेन  AboutFace Corporation के संबधित था। 

77

2009 में एक वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक  दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बन गयी ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos