24 घंटे रहता है 600 लोगों का स्टाफ :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया में 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे मौजूद रहता है। इसमें माली, बिजली मिस्त्री, सिक्योरिटी गार्ड, प्लंबर, ड्राइवर और कुक से लेकर सर्वेंट तक शामिल हैं। नीता अंबानी के मुताबिक, उनके घर का हर एक कर्मचारी उनके फैमिली मेंबर की तरह ही होता है।