यह रिश्ता आया सुर्खियों में
लॉरेन सांचेज के साथ जेफ के रोमांस की खबरें मीडिया में आ रही थीं। इसी बीच, जेफ ने एक अखबार पर उनकी और लॉरेन सांचेंज की अंतरंग तस्वीरें पब्लिश करने की धमकी देने का आरोप लगाया। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। बता दें कि जेफ बेजोस अमेरिका के 141 साल पुराने अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' के भी मालिक हैं। इस अखबार को उन्होंने 23 करोड़ डॉलर में खरीदा था।