इस देश का राष्ट्रपति यूज करता है गोल्ड कोटेड टॉयलेट, देखिए अन्दर से कैसा दिखता है बिजनेस जेट

Published : Nov 09, 2019, 08:19 PM ISTUpdated : Nov 09, 2019, 08:21 PM IST

मास्को. दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के सूची में शीर्ष में शामिल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सफल राजनेता होने के साथ साथ एक सफल कारोबारी भी हैं। उनको 70 से 200 बिलियन डॉलर का मालिक कहा जाता है, हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। पुतिन के पास 390 मिलियन यूरो की कीमत वाली Flying Kremlin बिजनेस जेट है। इसमें जिम, बार, बेड रूम और गोल्ड कोटेड टॉयलेट भी है।   

PREV
18
इस देश का राष्ट्रपति यूज करता है गोल्ड कोटेड टॉयलेट, देखिए अन्दर से कैसा दिखता है बिजनेस जेट
इसमें एक ज़ार(रूस के पुराने बादशाहों की उपाधि) के लिए शानदार सलंग्न बेडरूम फिट किया गया है।
28
एक सोने की परत वाली टॉयलेट सीट के साथ विमान पर एक बाथरूम है।
38
इसमें दो लग्जरी presidential Ilyushin Il-96-300 चेयर है।
48
विमान में एक एक्सट्रा मीटिंग रूम भी है।
58
राष्ट्रपति पुतिन के इस जेट में शानदार मीटिंग रूम है।
68
इस जेट में सोने से जड़ा कॉन्फ्रेंस टेबल है।
78
इस विमान की कीमत 390 मिलियन यूरो है।
88
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सफल राजनेता होने के साथ साथ एक सफल कारोबारी भी हैं।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories