जानें किस बैंक ने लॉन्च किया वेलनेस क्रेडिट कार्ड, हेल्थ चेकअप से डॉक्टर कन्सल्टेशन सहित मिलेंगी कई सुविधाएं

बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी (Covid-19 Pamdemic) के बाद से लोगों में हेल्थ को लेकर जागरूकता बढ़ी है। हेल्थकेयर स्कीम्स में अब लोग पहले की तुलना में ज्यादा इन्वेस्ट भी करने लगे हैं। अभी हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने अपने कस्टमर्स के लिए वेलनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसके लिए बैंक ने आदित्य बिड़ला वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड (Aditya Birla Wellness Private Limited) के साथ एक समझौता किया है। बैंक ने यस बैंक वेलनेस (Yes Bank Wellness) और यस बैंक वेलनेस प्लस  (Yes Bank Wellness Plus) नाम के दो क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है। यस बैंक ने एक बयान में कहा है कि इसका मकसद कस्टमर्स की बेहतर सेहत और उसकी देखभाल में मदद करना है। जानें इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 7:50 AM IST
17
जानें किस बैंक ने लॉन्च किया वेलनेस क्रेडिट कार्ड, हेल्थ चेकअप से डॉक्टर कन्सल्टेशन सहित मिलेंगी कई सुविधाएं
यस बैंक (Yes Bank) के इन वेलनेस क्रेडिट कार्ड के जरिए कस्टमर्स रेग्युलर हेल्थ चेकअप के साथ ही डॉक्टर्स से कन्सल्टेशन की सुविधा भी हासिल कर सकते हैं। कस्टमर्स को बैंक के क्रेडिट कार्ड से वेलनेस संबंधी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। (फाइल फोटो)
27
यस बैंक (Yes Bank) ने इस क्रेडिट कार्ड को कस्टमर्स की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। कस्टमर आदित्य बिड़ला मल्टिपल ऐप (Aditya Birla Multiply App) पर रजिस्ट्रेशन करा के सालाना हेल्थ चेकअप, राउंड द क्लॉक डॉक्टर या काउंसलर हेल्पलाइन, होम बेस्ड वर्कआउट सेशन और पर्सनलाइज्ड डाइट प्लान का फायदा ले सकते हैं। (फाइल फोटो)
37
यस बैंक ने बयान में कहा कि इस कार्ड के जरिए ग्राहक वर्क फ्रॉम होम की सुविधा के साथ और दूसरे लोगों के साथ फिजिकल कॉन्टैक्ट बनाए हेल्थ संबंधी सुविधाएं हासिल कर सकते हैं। कोरोना महामारी के दौरान यह एक बेहतर ऑप्शन है। बैंक के बयान के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों की सेहत की देखभाल का यह एक इनोवेटिव कदम है। (फाइल फोटो)
47
यस बैंक के इस वेलनेस क्रेडिट कार्ड की कीमत 1,999 रुपए है। इसके अलावा टैक्स भी लगेगा। इसमें अलग-अलग खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। इसमें फार्मेसी से जुड़े हर 200 रुपए के खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। (फाइल फोटो)
57
यस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले दूसरे मद में हर 200 रुपए के खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। इसमें सालाना प्रिवेन्टिव हेल्थ चेकअप, आई और डेंटल चेकअप शामिल होगा। (फाइल फोटो)
67
यस बैंक के इस वेलनेस कार्ड में हर महीने 6 फिटनेस सेशन की सुविधा मिलेगी। इसमें जिम, योगा और जूम्बा के ऑप्शन शामिल हैं। इसके साथ कॉल पर अनलिमिटेड डॉक्टर कन्सल्टेशन का फायदा भी मिलेगा। साथ ही, डाइट प्लान भी तैयार करके कस्टमर्स को दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
77
यस बैंक के वेलनेस प्लस कार्ड की कीमत 2,999 रुपए है। साथ में टैक्स भी लगेगा। इसमें फार्मेसी से जुड़े हर 2000 रुपए के खर्च पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। दूसरे मद में हर 200 रुपए के खर्च पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। इसके साथ सालाना प्रिवेन्टिव हेल्थ चेकअप की सुविधा भी मिलेगी। यह कार्ड लेने पर हर महीने 12 फिटनेस सेशन होंगे। इसमें जिम, योगा और जूम्बा के ऑप्शन शामिल हैं। इसके साथ कॉल पर अनलिमिटेड डॉक्टर कन्सल्टेशन की सुविधा मिलेगी। इसमें घरेलू एयरपोर्ट लॉन्ज एक्सेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की भी सुविधा है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos