फेस्टिव ऑफर का फायदा उठाने से चूक गए हैं तो अभी भी है मौका, RuPay कार्ड के जरिए मिल रहे हैं ऑफर्स

बिजनेस डेस्क। अगर आप त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स पलेटफॉर्म्स (E-Commerce Platforms) के फेस्टिव ऑफर के समय खरीददारी नहीं कर सके हों, तो अभी भी आपके पास मौका है। अगर आपके पास रूपे कार्ड (RuPay Card) है, तो इसके जरिए फ्लिपकार्ट (Flipkrt) और अमेजन (Amazon) पर सिर्फ खरीददारी ही नहीं, बल्कि बल्कि बीमारी के इलाज या किसी जगह घूमने जाने के लिए भी ऑफर मिल रहे हैं। रूपे कार्ड पर ऑफर्स की बड़ी रेंज एवेलेबल है। कुछ ऑफर्स इस महीने तक के लिए हैं, वहीं कुछ की टाइम लिमिट ज्यादा भी है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2020 6:34 AM IST
17
फेस्टिव ऑफर का फायदा उठाने से चूक गए हैं तो अभी भी है मौका, RuPay कार्ड के जरिए मिल रहे हैं ऑफर्स
रूपे कार्ड (RuPay Card) पर अपोलो फॉर्मेसी पर दवाइयां खरीदने पर 10 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर इस महीने के अंत तक ही मिलेगा। वहीं, अमेजन (Amazon) पर रूपे कार्ड के जरिए खरीददारी करने पर 10.4 फीसदी रिवॉर्ड्स पॉइंट्स तक की छूट मिल रही है। यह ऑफर अगले साल 1 अप्रैल तक उपलब्ध है। (फाइल फोटो)
27
ऑनलाइन चिकित्सा सलाह (Online Medical Advice) मुहैया कराने वाले DocsApp पर रूपे कार्ड के जरिए डॉक्टर से सिर्फ 21 रुपए में सलाह ली जा सकती है। यह सुविधा सिर्फ 3 बार ही मिलेगी। यह ऑफर इस महीने के अंत तक उपलब्ध है। मेडलाइफ (Medlife) के जरिए दवाइयां खरीदते हैं तो रूपे कार्ड से पेमेंट कर 25 फीसदी की छूट मिल सकती है। यह ऑफर इस साल के अंत तक उपलब्ध है। (फाइल फोटो)
37
मिंत्रा (Myntra) पर रूपे कार्ड के जरिए कपड़ों की शॉपिंग करने पर 7 फीसदी रिवॉर्ड पॉइंट्स का फायदा मिलेगा। यह ऑफर अगले साल 1 अप्रैल तक मिलेगा। वहीं, जॉकी के ऑनलाइन स्टोर पर खरीददारी करने पर अगले साल 1 अप्रैल तक 9 फीसदी तक रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा। (फाइल फोटो)
47
लिब्राप्लसई ऐप पर डॉक्टर्स से ऑनलाइन सलाह मिलती है। इस ऐप पर रूपे कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 20 फीसदी रिवॉर्ड पॉइंट्स का ऑफर मिल रहा है। यह ऑफर अगले साल 1 अप्रैल तक उपलब्ध है। (फाइल फोटो)
57
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkrt) पर रूपे कार्ड से पेमेंट करने पर डबल ऑफर मिल रहा है। कुछ ब्रांड्स पर 70 फीसदी तक ऑफर मिल रहा है। वहीं, 1050 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक मिलेंगे। यह ऑफर अगले साल 1 अप्रैल तक उपलब्ध है। जॉकी के ऑनलाइन स्टोर पर खरीददारी करने पर अगले साल 1 अप्रैल तक 9 फीसदी तक रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा। (फाइल फोटो)
67
क्लियरटैक्स (ClearTax) पर टैक्स संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए सलाह मिलती है। इस पर सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अगर रूपे कार्ड (RuPay Card) से पेमेंट करने पर इस महीने के अंत तक 20 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। (फाइल फोटो)
77
अगर आप छुट्टियां बिताने के लिए कहीं घूमने जाना चाहते हैं और थॉमस कुक (Thomas Cook) के जरिए अगर इसकी प्लानिंग कर रहे हैं, तो रूपे कार्ड से पेमेंट करने पर 4 हजार तक ऑफर मिल सकता है। यह ऑफर इस साल के अंत तक उपलब्ध है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos