भारत में इस 1 गाड़ी की जितनी कीमत है उतने में खरीद सकते हैं रेनोल्ट की 135 से ज्यादा कारें
सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी लैंबॉर्गिनी ने पिछले हफ्ते ही अपनी नई स्पोर्टस कार Huracan Evo Spyder भारत में लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत एक्स शो रूम 4.1 करोड़ रुपए है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में इसकी जितनी कीमत है उतने में Renault की लगभग 135 से ज्यादा कारें आ जाएगी। Renault की सबसे सस्ती एक कार की कीमत 2.83 लाख रुपए है। कुछ ही सेकेंड्स में तेज रफ्तार पकड़ने वाली इस स्पार्ट्स कार की खूबियों को जानकर आप दंग रह जाएंगे। इस नई लग्जरी कार में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। आइए जानते हैं इसकी स्पीड से इसके ऑन-ऑफ होते रूफ टॉप के बारे में...
Lamborghini की Huracan Evo Spyder की एक्स-शो रूम 4.1 करोड़ रुपये रखी गई है। यह एक कन्वर्टिबल कार है और इसका डिजाइन भी काफी हद तक इवो कूप की तरह ही है।
इसमें 8.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं, यह वॉइस कमांड, ऐप्पल कारप्ले और हार्ड डिस्क को सपोर्ट करता है।
यह कार इतनी फास्ट है कि महज 3.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। जबकि, 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे 9.3 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड यह कार 4WD के साथ आती है । इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Lamborghini Huracan Evo Spyder में 5.2-लीटर V10 इंजन लगा है जो 640hp की पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
बात डाइमेंशन की करें तो नई Huracan Evo Spyder की लंबाई 2,620 mm, चौड़ाई 4,520 mm, ऊंचाई 1,180 mm, फ्रंट ट्रैक 1,668 mm, रियर ट्रैक 1,620 mm है। इसके अलावा इसका कुल वजन 1,542 किलो है
Huracan Evo Spyder लैंबॉर्गिनी की Huracan Evo से 37 लाख रुपए महंगी है। नई हुरैकन इवो स्पाइडर में इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक फोल्डिंग रूफ सेटअप दिया गया है, जिसके चलते रूफ को खोलने में मात्र 17 सेकंड का समय लगता है।