Post Office की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है बैंकों से ज्यादा ब्याज, जानें इसमें कितना ले सकते हैं मुनाफा

Published : Jan 31, 2021, 10:16 AM IST

बिजनेस डेस्क। आजकल बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में ब्याज दर काफी कम हो गई है। पहले अच्छे मुनाफे के लिए लोग बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में निवेश करना बेहतर समझते थे, लेकिन अब इसमें रिटर्न काफी कम हो गया है। वहीं, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme) कहा जाता है। जानें, इस स्कीम में निवेश करने पर बैंकों की तुलना में कितना फायदा मिल सकता है। (फाइल फोटो)  

PREV
16
Post Office की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है बैंकों से ज्यादा ब्याज, जानें इसमें कितना ले सकते हैं मुनाफा
बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए एफडी (FD) कराई जा सकती है, वहीं पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल से 5 साल का ऑप्शन मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की किसी भी बचत योजना में निवेश करने पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। (फाइल फोटो)
26
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 जनवरी से ब्याज की नई दरें लागू हुई हैं। इसके मुताबिक एसबीआई में 7 दिन से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 2.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस एफडी में छोटी बचत करने वालों को कोई खास फायदा नहीं हो सकता। (फाइल फोटो)
36
स्टेट बैंक में 46 दिन से 179 दिन के बीच मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 3.9 फीसदी, 180 से 210 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी में 4.4 फीसदी और 211 दिन से 1 साल के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर भी 4.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं, पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में ब्याज दर ज्यादा है। (फाइल फोटो)
46
स्टेट बैंक 1 साल से लेकर 2 साल के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 5 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 2 से 3 साल के बीच मेच्योरिटी पर 5.10 फीसदी और 3 से 5 साल के मिड टर्म एफडी पर 5.30 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 5 से लेकर 10 साल के लॉन्ग टर्म एफडी पर बैंक 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है। सिर्फ सीनियर सिटिजन्स को गर तरह की एफडी पर 50 बेसिस पॉइंट ज्यादा मिल रहा है। (फाइल फोटो)
56
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी 1 साल से लेकर 5 साल के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल और 3 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। (फाइल फोटो)
66
पोस्ट ऑफिस के 5 साल में मेच्योर होने वाली टाइम डिपॉजिट स्कीम में ब्याज की दर 6.7 फीसदी है। इतना ज्यादा ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर कोई भी बैंक नहीं देता है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिलने वाली ये ब्याज दरें 1 जनवरी, 2021 से लागू हैं। (फाइल फोटो)

Recommended Stories