आप भी ले सकते हैं सरकारी पेंशन स्कीम, बुढ़ापे में हर महीने आएगा बड़ा अमाउंट, देखें पूरी जानकारी

बिजनेस डेस्क । मोदी सरकार देश में वृद्धावस्था में आमदनी सुनिश्चित करना चाहती है । इसके लिए सरकार का प्रयास है कि देश का हर नागरिक अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़े। केंद्र सरकार ने वित्त-वर्ष 2021-22 के दौरान अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में करीब एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। यदि आप अपने बुढ़ापे को लेकर चिंतित है तो फिर 'अटल पेंशन योजना' के जरिए आप भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं, इस पेंशन स्कीम में बहुत कम निवेश कर आप 60 साल की उम्र के बाद हर महीने एख निश्चित राशि की व्यवस्था कर सकते हैं, इस सरकारी पेंशन स्कीम से अब तक 3 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं, देखें कितने फायदे की है  'अटल पेंशन योजना'...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2021 3:25 PM IST / Updated: Oct 17 2021, 09:03 PM IST
16
आप भी ले सकते हैं सरकारी पेंशन स्कीम, बुढ़ापे में हर महीने आएगा बड़ा अमाउंट, देखें पूरी जानकारी

केंद्र सरकार का मकसद है कि हर तबके को अटल पेंशन योजना (APY) के दायरे में लाना है । सरकार ने वित्त-वर्ष 2021-22 के दौरान अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से करीब एक करोड़ लोगों को जोड़ने का टारगेट  रखा है।  Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) के आंकड़ों के मुताबिक अटल पेंशन योजना से जुड़ने वालों की संख्या में वार्षिक दर से  32.13 फीसदी का उछाल आया और इस समय इस योजना से र 3.13 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं।  (फाइल फोटो)

26

यदि आपकी उम्र 40 साल से कम है तो आप भी 'अटल पेंशन योजना' से जुड़ सकते हैं। अटल पेंशन योजना में सबसे ज्यादा करीब 78% लोगों ने 1,000 रुपये की पेंशन स्कीम चुनी है। ये स्कीम लेने वालों में 44% महिलाएं हैं। अटल पेंशन योजना (एपीवाई), भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है। एपीवाई के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाएगा। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता हैं। अटल पेंशन योजना (APY) में 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि जितनी जल्दी इसमें निवेश शुरू किया जाएगा, उतना ही ज्यादा फंड जमा होगा। इसी हिसाब से पेंशन की रकम भी मिलेगी। (फाइल फोटो)

36

अटल पेंशन योजना के लिए तय मानदंड 
ग्राहक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
उसका एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए.
भावी आवेदक एपीवाई अकाउंट में समय-समय पर अपडेट की प्राप्ति की सुविधा के लिए पंजीकरण के दौरान बैंक को आधार और मोबाइल नंबर उपलब्ध करा सकता है। हालांकि, आधार कार्ड नामांकन के लिए अनिवार्य नहीं है।

46

पेंशन की आवश्यकता
एक पेंशन लोगों को एक मासिक आय प्रदान करता है जब वे कमाई नही कर रहे होते हैं।
उम्र के साथ संभावित कमाई आय में कमी
परमाणु परिवार का उदय - कमाउ सदस्य का पलायन
जीवन यापन की लागत में वृद्धि
दीर्घायु में वृद्धि
निश्चित मासिक आय बुढ़ापे में सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करता है।
 योजना की खासियत यह है कि इसमें पेंशनर के निधन होने पर पेंशन उसके पति या पत्नी को दी जाती है।(फाइल फोटो)

56

अटल पेंशन योजना में निवेश 
इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद के खर्च के लिए नियमित आय आपको मिलती है। योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक इंवेस्ट करना होगा। 60 साल की उम्र तक हर महीने एक निर्धारित रकम निवेश करना होगा। योजना के मुताबिक न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। ( फाइल फोटो)

66

अटल पेंशन योजना में निवेश में करने के लिए अगर कोई 18 साल का युवा अटल पेंशन योजना से जुड़ता है और उसे 60 साल के बाद 5000 रुपये पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये का इस स्कीम में जमा करना होगा। इस योजना से कम उम्र में जुड़ने से ज्यादा फायदा है। इसे ऐसे समझा जा सकता है। अगर कोई 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है और हर महीने 210 रुपए का निवेश करता है, तो सालाना योगदान 2520 रुपए होगा। 42 साल में यह योगदान 105840 रुपए हो जाएगा। इसके बाद 60 साल की उम्र से 5000 रुपए महीना पेंशन मिलने लगेगी। (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos