कंपनी की बागडोर संभालते ही वे इसे एक नई ऊंचाइयों पर ले गए, राहुल बजाज के कार्यकाल में कंपनी का टर्नओवर करीब 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ रुपये पर पहुंचा। उन्होंने ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में नई जान फूंक दी थी। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल बजाज की नेट वर्थ (rahul bajaj net worth) करीब 820 करोड़ रुपये है।