‘You Just Can't Beat a Bajaj’, राहुल बजाज ने टीचर्स से कहा फिर करके दिखाया, 820 करोड़ की नेटवर्थ हासिल की

ऑटो डेस्क, Rahul Bajaj News । देश के नामचीन उद्योगपति और बजाज ऑटो के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज (Rahul Bajaj Demise) राहुल बजाज का 12 फरवरी को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राहुल बजाज ने साल 1965 में बजाज ग्रुप का हिस्सा बने थे, उन्होंने साल 1968 में बजाज ऑटो के सीईओ का पदभार संभाला था। इसके बाद 1972 में मैनेजिंग डायरेक्‍टर के रूप में नियुक्त हुए थे। उन्होंने 1979 से 1980 तक भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। उन्हें 1986-89 तक तत्कालीन इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और 1999-2000 के दौरान दूसरी बार CII के अध्यक्ष बने। देखें राहुल बजाज की उपलब्धियां... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2022 8:39 AM IST / Updated: Feb 13 2022, 03:29 PM IST

19
‘You Just Can't Beat a Bajaj’, राहुल बजाज ने टीचर्स से कहा फिर करके दिखाया, 820 करोड़ की नेटवर्थ हासिल की

कंपनी की बागडोर संभालते ही वे इसे एक नई ऊंचाइयों पर ले गए, राहुल बजाज के कार्यकाल में कंपनी का टर्नओवर करीब 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ रुपये पर पहुंचा।  उन्होंने ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में नई जान फूंक दी थी। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल बजाज की नेट वर्थ (rahul bajaj net worth) करीब 820 करोड़ रुपये है।

29

2005 में राहुल बजाज ने अपने बेटे राजीव बजाज को कंपनी के अधिकतम कामों की बागडोर सौंपी, हालांकि उनकी देखरेख में ही कंपनी ने आगे का रास्ता तय किया । उस समय  उन्होंने राजीव को बजाज ऑटो का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया था। 

39

आप बस बजाज को हरा नहीं सकते
राहुल बजाज बचपन से ही प्रतिभा के धनी थे, एक बार उन्होंने किसी बात पर अपने क्लास टीचर से कह दिया था को ‘You Just Can't Beat a Bajaj’ , इसके बाद बजाज कंपनी की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने इसके मिलते-जुलते शब्दों को लेकर टैगलाइन "आप बस बजाज को हरा नहीं सकते" भी बनाया।

49

राहुल बजाज और फिरोदिया फैमिली में कारोबार के बंटवारा को लेकर विवाद भी निर्मित हुआ था। सितम्बर 1968 में  फिरोदियाज के हिस्से में बजाज टेम्पो आया तो वहीं राहुल बजाज बजाज ऑटो के चेयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर बने। 

59

घर-घर तक थी बजाज चेतक की पहुंच
पूरे भारत में घर-घर तक बजाज स्कूटर पहुंचाने वाले राहुल बजाज अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में इस दुनिया से विदाई ली है। बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘अपने अति करीब परिजनों और घरवालों के सानिfध्य में’ राहुल बजाज ने इस दुनिया को अलविदा कहा।

69

पद्म भूषण, सीआईआई राष्ट्रपति पुरस्कार से किया गया सम्मानित
साल 2001 में राहुल बजाज को कारोबार के क्षेत्र में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उनको 'नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' का खिताब भी मिला है। तत्कालीन राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी ने बजाज को साल 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए सीआईआई राष्ट्रपति पुरस्कार भी दिया था। 

79

अप्रैल 2021 में छोड़ा एमडी का पद
2006 से 2010 तक, उन्होंने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में भी कार्य किया। अप्रैल 2021 में, उन्होंने बजाज ऑटो के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया। हालांकि, उन्हें पांच साल के लिए फर्म के एमेरिटस चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें हमारा बजाज, घर-घर की पसंद बन गया था चेतक बजाज, Rahul Bajaj ने पहुंचाया बुलंदियों पर

89

हॉवर्ड से थे एमबीए
10 जून 1938 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में जन्मे बजाज ने 1958 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके अलावा, बजाज के पास बॉम्बे विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री और हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल की एमबीए की डिग्री भी है।

99

राहुल बजाज के तीन बच्चे हैं, राजीव बजाज जो बजाज ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर है, संजीव बजाज भी कंपनी में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं। उनकी बेटी सुनैना बजाज की शादी मनीष केजरीवाल से हुई है जो Temasek India के प्रमुख हैं। इससे पहले बजाज समूह के बयान में कहा गया कि, बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि स्वर्गीय रूपा बजाज के पति और राजीव/दीपा, संजीव/शेफ़ाली और सुनैना/मनीष के पिता राहुल बजाज के निधन हो गया है। उनका निधन 12 फरवरी 2022 की दोपहर को अपने करीबी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ था। राहुल बजाज को निमोनिया था और दिल की भी समस्या थी। उन्हें एक महीने पहले रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया था और शनिवार दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।


यह भी पढ़ें बजाज का Triumph roadster देगा रॉयल एनफील्ड को टक्कर, कीमत भी होगी बहुत कम, यहां किया गया स्पॉट
हमारा बजाज, घर-घर की पसंद बन गया था चेतक बजाज, Rahul Bajaj ने पहुंचाया बुलंदियों पर
2023 Hyundai Ioniq 5 फेसलिफ्ट में मिलेंगे एडवांस फीचर्स, 500 किमी की रेंज, वीडियो बेस्ड होंगे exterior

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos