करियर डेस्क. IAS Interview questions: दोस्तों, सिविल सर्विस (Civil Services) को देश के सबसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में गिना जाता है। इसके लिए यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2021) होते हैं जिन्हें पास करने के लिए मजबूत हौसले और इरादों की जरूरत होती है। अर्जुन की तरह आपको मछली आंख पर नजर रखनी होती है। परीक्षा पास करने के बाद संघर्ष खत्म नहीं हो जाता बल्कि अब आपको यूपीएससी पैनल बोर्ड का आमना सामना करना होता है। प्री, मेन्स एग्जाम के बाद यूपीएससी का इंटरव्यू होता है जिसके सवाल किसी की भी भूख उड़ा देते हैं। इंटरव्यू में कैंडिडेट की समझदारी, IQ और अवेयरनस परखी जाती है। यहां बहुत बार कैंडिडेट्स से जोक भी सुन लिए जाते हैं ताकि उसकी हाजिर जवाबी और Sense OF humour परख सकें।
बहरहाल हम आपको आज आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के कुछ पेंचीदा सवाल बता रहे हैं जिनके जवाब आपको सोचने को मजबूर कर देंगे-