IAS इंटरव्यू में पूछा आपकी पत्नी का किसी और से अफेयर है तो क्या करोगे? कैंडिडेट ने कहा ऐसे लूंगा बदला

नई दिल्ली. UPSC Civil Services Interview or upsc civil services personality test questions: आपने लोगों को कहते सुना होगा कि आईएएस की परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता। कई बार सवाल होते ही इतने ट्रिकी हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के बाद ही नौकरी हाथ में आती है। इंटरव्यू बोर्ड विभिन्न मामलों पर उम्मीदवार के विचार जानने की कोशिश करता है। बोर्ड उससे कई सवाल पूछता है और जॉब के लिए उसका एप्टीयूड जांचता है। आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के कुछ सुपर ट्रिकी सवाल (10 Super Tricky IAS Interview Questions) खोजकर लाए है, जिन्हें सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा सकता है। क्या आप ऐसे सवालों का जवाब देने चाहेंगे?

Kalpana Shital | Published : Jun 7, 2020 5:45 AM IST / Updated: Jun 07 2020, 12:01 PM IST
110
IAS इंटरव्यू में पूछा आपकी पत्नी का किसी और से अफेयर है तो क्या करोगे? कैंडिडेट ने कहा ऐसे लूंगा बदला

जवाब: टाइम क्या हुआ है? इस सवाल का जवाब हमेशा अलग ही होता है।

210

जवाब- पहले उन्हें समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी। 

310

जवाब: इलाहाबाद। 

410

जवाब: घोंघा। 

510

जवाब:  1932 में बनी 'इंद्र सभा' ने गानों के मामले में एक रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म में 71 गाने थे। इतने गाने आज तक किसी दूसरी फिल्म में नहीं आये।

610

जवाब:  आर्टिकल 361 के तहत राज्यप्रमुख, गवर्नर और राष्ट्रपति को छूट मिली हुई है। इस वजह से पद पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा। टॉर्ट के तहत उनपर केस हो सकता है, लेकिन वह भी राज्य सरकार पर दर्ज होगा, पदस्थ व्यक्ति पर नहीं।

710

जवाब: लालच, एक बार किसी को लालच चढ़ जाए तो ये बढ़ता जाता है। 

810

जवाब: 300 ई. पू. में ग्रीस के शासक सिकन्दर ने ग्रीस के गणितज्ञ इरेटोस्थनीज को पहली बार भारत के मानचित्र को तैयार करने का आदेश दिया था। इरेटोस्थनीज द्वारा तैयार मानचित्र को नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखता था। भारतीय नक्शा बानने में तीन नाम प्रमुख रहे हैं क्योंकि इसमें समय रहते बदलाव और अपडेट होते रहे। ये नाम थे इरेटोस्थनीज, 2. टॉलमी, 3. विलियम लैम्बटन और जॉर्ज एवरेस्ट पर खास श्रेय दो को ही जाता है।  विलियम लैंबटन और जॉर्ज एवरेस्ट ने भारत का पहला सटीक मानचित्र बनाया था।

910

जवाब: मिट्टी की मुर्गी अंडा नहीं दे सकती है। 

1010

जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के मेरी पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा। ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos