नई दिल्ली. UPSC Civil Services prelims Examination 2020: यूपीएससी सिविल सेवा प्ररांभिक परीक्षा 2020 की डेट आ गई है। यूपीएससी प्री और मेन्स के बाद कैंडिडेट को DAF (Detail Application Form) भरना होता है।। सिविल सेवा परीक्षा के आखिरी चरण यानी इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) में सबसे अहम भूमिका आपके डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) की ही होती है। आपका डीएएफ आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है। इंटरव्यू से पहले सभी उम्मीदवारों से यह भरवाया जाता है। इसमें आपके ऐकेडमिक, पर्सनल बैकग्राउंड, आपकी पसंद, नापसंद, हॉबी और ऑवरऑल पर्सनैलिटी सबकी जानकारी होती है। इंटरव्यू के दौरान इसकी एक कॉपी सभी पैनलिस्ट (जो इंटरव्यू ले रहे हैं) के पास भी होती है। इंटरव्यू में अधिकांश सवाल आपके द्वारा डीएएफ में दी गई जानकारी से ही पूछे जाते हैं। आज हम आपको यूपीएससी कैंडिडेट से पूछे गए सवालों के बारे में बता रहे हैं।
आईएएस इंटरव्यू में पूछे ये सवाल (IAS Questions Shared by Candidates DAF) कैंडिडेट ने खुद साझा किए हैं और ये भी बताया कि उन्होंने कैसे इनका जवाब दिया-