IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- बिना दिल के कितने दिन जिंदा रह सकते हैं? जवाब देख आप रह जाएंगे सन्न

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले दोस्तों, IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) को पार करने के लिए अग्निपरीक्षा जैसा होता है। सिविल सेवा में जाने के लिए कैंडिडेट्स को प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू राउंड से गुजरना होता है। इस चरण के बाद, कैंडिडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है जैसे IAS, IPS, IRS आदि। अधिकारी का हमारे समाज में बहुत सम्मान माना जाता है। इसलिए IAS परीक्षा और इंटरव्यू काफी चर्चा में रहते हैं। यहां हम आपको IAS इंटरव्यू के कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं। ये ऐसे ट्रिकी सवाल हैं जिनके जवाब सुनकर किसी का भी दिमाग घूम जाता है। दरअसल देखने में सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। इसलिए हम आपकी इसमें मदद करने कुछ सवाल लेकर आए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए ये सवाल काम आएंगे- 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 7:48 AM IST / Updated: Mar 30 2021, 01:21 PM IST
111
IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- बिना दिल के कितने दिन जिंदा रह सकते हैं? जवाब देख आप रह जाएंगे सन्न

जवाब: अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो 1 नंबर पर चलाने पर भी बिल पांच नंबर के बराबर ही आएगा। आप 1 पर चलाये या 5 पर बिजली खर्च में ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है। पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है।

211

जवाब. कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण। मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैसे लेता है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है, मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं इसलिए वो मनुष्य को शरीर पर भिनभिनाती हैं।
 

311

जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।

411

जवाब. शहद

511

जवाब: WV733N इसको उल्टा करके देखें तो ये नाम है NEELAM

611

सवाल. Here और There में क्या फर्क होता है? 

 

जवाब-  दरअसल ऐसे सवाल दिमाग चेक करने पूछे जाते हैं इसका सही जवाब है- Here और There दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।
 

711

जवाब: एक बार भी नहीं।

811

जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते।

911

जवाब. बिना दिल के इंसान का जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। लेकिन अमेरिका में एक शख्स बिना दिल के एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे डेढ़ साल तक जिंदा रहा था।अमेरिका में मिशिगन राज्य के पिसिलैंट शहर में 25 वर्षीय एक व्यक्ति हृदय नहीं रहने के बाद भी लगभग डेढ़ साल तक जीवित रहा। सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का मई में हृदय प्रत्यारोपण किया गया। इससे पहले 555 दिनों तक (लगभग डेढ़ साल) वह हृदय के बगैर जीवित रहा।

1011

जवाब: नाइट्रस ऑक्साइड

1111

जवाब.  कैशलेस लेनदेनों का मतलब ऐसे सौदों से होता है जहां पर किसी वस्तु या सेवा को खरीदने के लिए भुगतान “कैश” के रूप में न करके ऑनलाइन तरीकों जैसे मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग,चेक, ड्राफ्ट या किसी अन्य तरीके से जैसे मोबाइल वॉलेट Paytm इत्यादि से होता है। भारत में नोटबंदी के बाद से कैशलेस सिस्टम बना है। देश का पहला कैशलेस शहर तामिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 150 किमी दूर ऑरोविले शहर है, यहां नोटों का चलन पूरी तरह से बंद है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos