अधिकारी ने पूछा- 100 रुपये में आप 100 जानवर कैसे खरीदोगे? IAS इंटरव्यू के सवाल का कैंडिडेट ने दिया धांसू जवाब

Published : Dec 27, 2020, 11:38 AM ISTUpdated : Dec 27, 2020, 12:57 PM IST

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम जनवरी में आयोजित होने हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स सफल होकर इंटरव्यू में पहुंच जाएंगे। हालांकि UPSC इंटरव्यू को पार करना और भी बढ़ी बाधा है। यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidtates) के लिए यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट यानि (UPSC Personality Test) को पार करना किसी चक्रव्यूह को भेदने जैसा होता है। क्योंकि IAS इंटरव्यू में कैंडिडेट के दिमाग की क्षमता जांचने अधिकारी ट्रिकी सवाल पूछते हैं। इसलिए आज हम आपके सामने ऐसे ट्रिकी सवाल लाएं हैं जो आपको हैरान कर देंगे। ये सवाल इतने घुमावदार होते हैं कि जवाब देने में इंसान की हालत खराब हो जाती है- 

PREV
113
अधिकारी ने पूछा- 100 रुपये में आप 100 जानवर कैसे खरीदोगे? IAS इंटरव्यू के सवाल का कैंडिडेट ने दिया धांसू जवाब

जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स

213

जवाब. चारों गोलियों को आधा आधा तोड़कर खा लेगा।

313

जवाब. रिजर्व बैंक की एक वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि, 200 रुपये का नोट छपने की कीमत 2.93 है, 500 का नोट छपने की कीमत 2.94 है और 2000 का नोट छपने की कीमत 3.54 है।  

413

जवाब: फूफा

513

कैंडिडेट ने जवाब दिया :- जहां लॉ एंड आर्डर की समस्या है मैं वहां जाऊंगा रास्ते में घर में लगी आग के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस स्टेशन को सूचना दे दूंगा।
 

613

जवाब: बर्फ की सिल्ली पर चढ़कर जो बाद में पानी बनकर बह गया।

713

कैंडिडेट का जवाब. V 9 द। यानि कि विनोद ऐसा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिख सकते हैं।

813

जवाब: 10 मिनट ही लगेंगे!

913

जवाब. 1935 कमरे का एक नंबर है जिसमें महिला का जन्म और मृत्यु हुई। 

1013

जवाब. सौ रुपये में सौ जानवर खरीदने के लिए हम 9 रु. में 72 मुर्गी, 21 रु. में 21 बकरी और 70 रुपये में 7 भैंस खरीद सकते हैं। 

1113

जवाब: 17 से 30 हजार बार

1213

जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3+95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे।

1313

जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।

Recommended Stories