करियर डेस्क. IAS Success Story of Pushpa Lata: दोस्तों जनवरी में यूपीएससी सिविल सर्विस (UPSC Civil Services Mains Exam 2020) की मुख्य परीक्षा होनी है। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स तैयारी में जुटे हैं। इसमें स्टूडेंट्स से लेकर वर्किंग लोग भी शामिल हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है कि ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग सिविल सेवा में सफल होते हैं। पर हैरान तो एक बार गरीब परिवार की एक गृहणी ने किया था। घर-परिवार संभालने वाली इस महिला ने सेल्फ स्टडी से UPSC की तैयारी करके अफसर का पद पाया। ये हैं पुष्पा लता जो समाज की रूढ़िवादी सोच को मुंह चिढ़ाकर आईएएस अफसर बनीं। इनके संघर्ष और सफलता की कहानी हम आपको सुनाने जा रहे हैं। बच्चे और परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए UPSC एग्जाम क्लियर करने वाली पुष्पा आज IAS अफसर के पद पर काबिज हैं-