100 रु. के छुट्टे करवाओ जिसमें एक भी 10 का नोट न हो? IAS इंटरव्यू में जब अधिकारी ने दिया ऐसा टास्क

करियर डेस्क. IAS Interview questions in hindi: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कुछ ही दिनों में यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा होने वाली है। इस परीक्षा के सभी चरण काफी मुश्किल होते हैं। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू में भी अच्छे-अच्छे धुरंधर लटक जाते हैं। इंटरव्यू के सवाल काफी मुश्किल और दिमाग उलझा देने वाले होते हैं। इसलिए हम आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है। इन्हें जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। आप भी ऐसे सवालों के जवाब सोचकर अपना जनरल नॉलेज चेक कर सकते हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 6:24 AM IST / Updated: Jan 04 2021, 11:04 AM IST
111
100 रु. के छुट्टे करवाओ जिसमें एक भी 10 का नोट न हो? IAS इंटरव्यू में जब अधिकारी ने दिया ऐसा टास्क

जवाब. कान में

211

जवाब. जगदीप। 8 जुलाई 2020 को आखिरी सांस ली।

311

जवाब. कीवी। 

411

जवाब. मां का पति = पिता, पिता की मां = दादी, दादी की पुत्री = पिता की बहन, पिता की बहन = बुआ , इसलिए वह औरत राम की बुआ है।

511

जवाब. सपाट पैर रखने से आप सेना में दैनिक कार्य करने के लिए आवश्यक चिकित्सा मानकों के अनुसार फिट नहीं होते हैं। फ्लैट पैरों वाले लोग मार्चिंग के अनुकूल नहीं हैं - वे रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मार्चिंग के लिए पैर की अंगुली के पैर की गति को एड़ी की आवश्यकता होती है।

 

सेना के पास कठोर शारीरिक दिनचर्या है जिसमें बहुत अधिक भागना, चढ़ना, कूदना, कठिन इलाकों में असमान सतहों पर चलना शामिल है। इसलिए सपाट पैरों वालों को आर्मी में नहीं लिया जाता है लेकिन इससे अपवाद भी जुड़े हैं।
 

611

जवाब. आर्मी की गाड़ियों की नंबर प्लेट में सबसे पहले एक Arrow होता है जो नंबर प्लेट को सीधा लगाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके बाद शुरुआती दो डिजिट साल दर्शाते हैं इसके बाद बेस कोड होता है जिससे गाड़ी किस बेस की है वो पता चल जाता है। इसके बाद गाड़ी का सीरियल नंबर होता है और अंत में एक कोड जो गाड़ी का क्लास दर्शाता है। 

711

 जवाब: 50+20+5+5+5+5+5+2+2+1 = 100 

811

जवाब. लोग अयस्क से लोहा बनाया जाता है, और ये धरती से खनिज के रूप में निका जाता है। धरती के गर्भ में चौथा सबसे अधिक पाया जाने वाला खनिज है।

911

जवाब: सोडियम

1011

जवाब: सल्फर।

1111

जवाब:  एक शोध के अनुसार हमारे शरीर में स्थित क्रोमोसोम 20 की खराबी के वजह से ऐसा होता है। दूसरा कारण जेनेटिक है। इसके अलावा नींद पूरी न होने, एल्कोहल, डिप्रेशन या किसी बात पर ज्यादा चिंता होने के कारण लोग नींद में चलने लगते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos