ये चींटिया लाइन में क्यों चलती हैं? जमीन से जुड़े अटपटे सवाल का कैंडिडेट ने दिया वैज्ञानिक जवाब

करियर डेस्क. IAS Interview Question: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा  (IAS Exam) आयोजित किया गया। यह परीक्षा भारत में बहुत ही लोकप्रिय परीक्षा मानी जाती है। अफसर बनने हर साल लाखों की तादाद में अभ्यर्थी यूपीएससी की तैयारी करते हैं। सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू सबसे मुश्किल माना जाता है। IAS इंटरव्यू परीक्षा प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह देश के सबसे ऊंचे पद को पाने में मदद करता है और आखिर सलेक्शन में मुश्किल भी हो सकता है। मुश्किल तो लिखित परीक्षा भी है जिसे भेदना ही बड़ी बात है। पर बात आईएएस इंटरव्यू की बात करें तो ये किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं। इंटरव्यू में अच्छे-अच्छे धुरंधर फेल हो जाते हैं। इंटरव्यू में UPSC पैनल में 5 से 6 अधिकारी एक कैंडिडेट से सवाल पूछते हैं। यहां कैंडिडेट से बेहद मुश्किल दिमागी सवाल पूछे जाते हैं। इंटरव्यू में दिमागी कौशल परखने पहेली भी पूछ ली जाती हैं। इस स्टोरी में हम आपको यूपीएससी की तैयारी करने के लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले आउट ऑफ द बॉक्स सवाल आईएएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Question) बता रहे हैं।   

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 6:50 AM IST / Updated: Oct 24 2020, 10:40 AM IST

112
ये चींटिया लाइन में क्यों चलती हैं? जमीन से जुड़े अटपटे सवाल का कैंडिडेट ने दिया वैज्ञानिक जवाब

जवाब: केले का पेड़।
 

212

जवाब.  अगर पेट्रोल इंजन की कार में डीजल को डाल दिया जाए तो उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि डीजल सबसे पहले कार्बोरेटर में जाएगा। अब चूंकि कार्बोरेटर को पेट्रोल के लिए बनाया जाता है, तो डीजल डालने से वह जाम हो सकता है। तो ऐसे में होगा यह कि पेट्रोल इंजन में डीजल जलेगा ही नहीं, तो इंजन स्टार्ट ही नहीं होगा और सिर्फ धुआं ही निकलेगा। 

312

जवाब: नार्वे में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है। इसलिए इसे country of midnight sun कहा जाता है।

412

जवाब: गर्मी के मौसम में ज्यादातर ऐसा होता है कि दोपहर में लंच करने के बाद नींद आने लगती है। दरअसल खाना खाने के बाद कुछ समय के लिए शरीर में खून की मात्र कम हो जाती है। दूसरा  खाने की कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो शरीर में आलस पैदा करती हैं। अगर आप लंच में दाल, पनीर , आलू, नमकीन खाते हैं तो नींद आने लगते हैं। इन्हें खाने से शरीर की नसों में खिंचाव नहीं हो पाता जिस वजह से नींद आती है।

512

जवाब. भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं तो बच्चा भी भारतीय हुआ भले बच्चे का जन्म भारत से बाहर हुआ हो।

612

जवाब:  जी नहीं, उत्तरी अमेरिका में पाये जाने वाले केकड़े का खून नीला होता है, और न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का खून हरा होता है। 

712

जवाब. खिड़की। 

812

जवाब: कैंडिडेट ने जवाब दिया किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता।

 

दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है जो दिमाग घुमा देने वाला है। कैंडिडेट ने समझा कि इसमें किसी भी मृत को दफनाने की बात नहीं कही जा रही है। लोग इस सवाल को सुन नियम कानून के बारे में सोचने लग जाते हैं। कॉमन सेंस चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।

912

जवाब: Brother In low, ये पत्नी की बहन का पति या आपके साली का पति होता है जो साढ़ूभाई कहलाता है।

1012

जवाब: इसके दो तरीके हैं- रेड वॉटर हारवेस्टिंग दूसरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट।  

1112

जवाब: जब चींटियां खाने की खोज में निकलती हैं तो सबसे आगे वाली मुखिया चींटी चलते समय ( Pheronomas) रयासन छोड़ती चलती है, जिससे पीछे वाली चींटियां उसी को सूंघते हुए आगे बढ़ती जाती हैं और चींटियां कतार में चलती दिखती हैं। 

1212

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos