करियर डेस्क. IAS Success Tips/UPSC Tips in hindi: सिविल सेवा में जाने का ख्वाब यूं तो सैकड़ों लोग देखते हों लेकिन पूरा कुछ का ही होता है। कड़ी मेहनत और धर्य से लोग इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। इसके लिए अलग-अलग स्ट्रेटजी अपनाते हैं। पूरे एक साल की मेहनत भी इसके लिए तैयार होने में कम है। ऐसे में हम आपको एक अफसर की सक्सेज स्टोरी और उनके दिए टिप्स बता रहे हैं। ये हैं पानीपत, हरियाणा की चंद्रिमा (Chandrima Attri) जिन्होंने साल 2019 में चौथे प्रयास में यूपीएससी-सीएसई परीक्षा में सफलता हासिल की थी। यह उनका चौथा प्रयास था और पहला साक्षात्कार। इसके पहले के प्रयासों में वे इंटरव्यू राउंड तक नहीं पहुंची थी। चंद्रिमा ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में पास होने के लिए टिप्स दिए हैं। साथ वो कहती हैं कि जरूरी नहीं लाखों की कोचिंग आदि के माध्यम से ही आप यूपीएससी क्लियर कर सकते हैं बल्कि सेल्फ स्टडी से भी ये सफलता पाया जा सकता है।