वी जयश्री बचपन से वकील बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई। पति की मदद से उन्होंने साल 2021 में LLB परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया। उन्होंने केरल यूनिवर्सिटी से इस परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है। फिलहाल वे तिरूवनंतपुरम के वेंचियूर में जूनियर वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही हैं। जयश्री का कहना है कि मुझे मेरी मेहनत का फल मिला। वे एक प्रायवेट फर्म में अकाउंटेंट हैं।