धड़ाधड़ सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए मल्टी टास्किंग, मेडिकल-टीचर के लिए इन क्षेत्रों में बंपर भर्ती

करियर डेस्क. अगर आप भी सरकारी नौकरी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए बंपर भर्तियों का खास पैकेज लेकर आए हैं। देश के विभन्न विभागों में निकली सरकारी नौकरी और वैकेंसी की पूरी जानकारी आपको बताएंगे। इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन लेवल SDM तक की परीक्षा और भर्ती का ब्यौरा होगा। हाल-फिलहाल में सरकार ने कई विभागों में आवेदन मांगे। आइए जानते हैं इनमें से जुड़ी कुछ सरकारी नौकरियों से जुड़ी भर्तियों के बारें में-  

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2021 12:02 PM IST / Updated: Feb 12 2021, 06:20 PM IST

18
धड़ाधड़ सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए मल्टी टास्किंग, मेडिकल-टीचर के लिए इन क्षेत्रों में बंपर भर्ती

भारतीय वायु सेना ग्रुप C भर्ती (Indian Air Force Recruitment)

 

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में ग्रुप सी के कई असैनिक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। 10वीं पास कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप सी सिविलियन के सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स 13 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। कुल 255 वैकेंसी हैं। AIF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

28

मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती (MP Medical Officer Vacancy)

 

MPPSC ने राज्य के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्ती निकाली है। मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास MBBS या भारतीय चिकित्सा परिषद् से मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। आयुसीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं हो। इच्छुक उम्मीदवार, 15 फरवरी से MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर दें। वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रक्रिया 15 फरवरी 2021 से शुरू होकर 14 मार्च 2021 तक चलेगी।

38

मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती (SSC MTS Recruitment)

 

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (Govt Job) पाने का शानदार मौका है। SSC की मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा (SSC MTS Exam) में आवेदन कर सकते हैं। 5 फरवरी से एसएससी (SSC) की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चपरासी, माली, सफाई कर्मी आदि पदों के लिए योग्यता मात्र 10वीं पास मांगी गई है। उम्र सीमा - कुछ पदों के लिए 18 से 25 साल, कुछ के लिए 18 से 27 साल तक। आरक्षित वर्गों व पूर्व कर्मचारियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 मार्च 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।

48

SSC मल्टी टास्किंग पदों के आवेदन के लिए ऑनलाइन फीस पेमेंट 23 मार्च 2021 (रात 11.30 बजे) तक की जा सकती है। ऑफलाइन बैंक चालान के जरिए 25 मार्च 2021 तक परीक्षा / आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए यह शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी, पूर्व कर्मचारी व सभी महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा

 

58

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती (SSC GD Vacancy)

 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)  की ओर से हर साल सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज (सीएपीएफ), एनआईए, सचिवालय सुरक्षा बल के लिए कांस्टेबल और असम राइफल्स के लिए राइफलमैन के पदों लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। कांस्टेबल (जीडी) का नोटिफिकेशन 21 मार्च को जारी किया जा सकता है, इसके बाद इच्छुक कैंडिडेट 10 मई तक आवेदन कर सकेंगे। 

 

परीक्षा कई चरणों में पूरी की जाती है। आयोग ने इस परीक्षा को 2 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की है और यह 25 अगस्त तक जारी रहेगी। वहीं, इसके एडमिट कार्ड जुलाई में जारी किए जा सकते हैं। कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के लिए आवेदक को 10वीं कक्षा पास और उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदक को अधिकतम उम्र में वर्ग के अनुसार छूट दी जाती है। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

68

UP में सरकारी शिक्षकों की भर्ती (UP Teachers Vacancy) 

 

उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के 1894 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 18 फरवरी को जारी होगा। योग्य कैंडिडेट्स 22 फरवरी से आवेदन कर सकेंगें। लिखित परीक्षा 11 अप्रैल को होगी और रिजल्ट 11 मई को घोषित किये जायेंगे।

 

प्रधानाध्यापक पद के लिए कैंडिडेट्स के पास पांच वर्ष के अध्यापन का कार्य अनुभव होना चाहिए। चयन लिखित परीक्षा के आधार किया जाएगा। सहायक अध्यापक के पद के लिए एक प्रश्नपत्र और प्रधानाध्यापक को दो पेपर देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश शिक्षा सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर विजिट करें। 

78

सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस पदों पर वेकैंसी (Railway Vacancy)

 

रेलवे में नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है। सेंट्रल रेलवे ने नौकरी निकाली है। दरअसल सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र के विभिन्न क्लस्टरों में अप्रेंटिस के पदों पर वेकैंसी निकाली है। नौकरी 2532 पदों पर निकाली गई है। कैंडिडेट्स को 10वीं में 55 फीसदी नंबर पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उसके पास आईटीआई का डिप्लोमा होना ही चाहिए। 
 

कैंडिडेट्स की उम्र 31 जनवरी 2021 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि ST SC को आयु में पांच साल की छूट है, वहीं OBC को तीन साल और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 साल तक की छूट दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट rrccr.com पर जाकर कर आवेदन सकते हैं।

88

मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स भर्ती (WBHRB Recruitment 2021)

 

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों को भरने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है जो कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन में पढ़ लें। 17 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 8643 पदों पर वैकेंसी है। आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च 2021 है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos