इन 6 क्रिएटिव ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बनाया आसान, देखें क्या हैं ये इनोवेशन

हेल्थ डेस्क. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (covid-19 pandemic) के कारण लोग घरों में कैद हैं। भारत के कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। लॉकडाउन के दौर लोगों का टेक्नोलॉजी ने साथ दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन हो या फिर कोरोना की दूसरी गाइडलाइन। कुछ ऐसे क्रिएटिव काम हुए जिनके कारण कोरोना वायरस के लड़ने में मदद मिली। हम आपको 6 ऐसे इनोवेशन (6 ways innovations) बता रहे हैं जो संकट के समय में लोगों की हेल्प कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2021 9:50 AM IST

16
इन 6 क्रिएटिव ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बनाया आसान, देखें क्या हैं ये इनोवेशन

बाहर का खाना ( Dining out)
वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के अनुसार, जब लॉकडाउन था तब रिटेल, कैंटर  और सोशल मीडिया के माध्यम से हमने स्टडी में पाया कि लॉकडाउन को आसान बनाने के लिए लोग क्या कर रहे थे। ऐसे में लोगों की मुख्य इच्छाएं बाहर खाना और एक बार दोस्तों के साथ एक बार में जाना था। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेते हुए कस्टमर को सुरक्षित रखने और विश्वास बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान दिया गया। फ्रांसीसी डिजाइनर क्रिस्टोफ गेरेनिगॉन (French designer Christophe Gernigon ) ने ओवरसाइज़्ड पारदर्शी लैंपशेड बनाए। जिसमें बाहर खाना खाने वालों को एक विशेष बबल मिलता है और खाने की अनुमति मिली। इसे  Made PLEX'EAT नाम दिया गया। नीदरलैंड में, एम्स्टर्डम का ETEN restaurant बाहर खाने के लिए सुरक्षित है। एक नहर के किनारे सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ग्लास हाउस बनाया गया।  
 

26

सफाई (Cleaning)
सबसे क्रिएटिव सॉल्यूशन रोबोटिक्स की दुनिया से आए हैं। जॉर्डन में ज़ैतारी शरणार्थी शिविर में शरणार्थियों ने एक रोबोट विकसित किया है जो हैंड सैनेटाइज करता है। तो कहीं रोबोट सभी प्रकार की सफाई कर रहे हैं। जापानी स्टार्ट-अप मीरा रोबोटिक्स द्वारा विकसित रिमोट-नियंत्रित रोबोट है। यह वायरस को मारने के लिए पराबैंगनी लाइट का उपयोग करता है और बिल्डिंग की सफाई भी करता है। 

36

संचार (Communicating)
कोरोना से बचने के लिए मास्क सबसे जरूरी है। भीड़-भाड वाली जगह हो या फिर दुकान। मास्क जरूरी है, लेकिन मास्क पहनने के बाद हमारे लिप (होंठ) ढक जाते हैं। इंडोनेशिया के एक बहरे दर्जी ने एक ऐसा मास्क बनाया जिसके सहारे लिप रीडिंग की जा सके। 

46

शॉपिंग ( Shopping)
लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ किराने की खरीददारी में भी ग्रोथ किया। इस दौरान लोगों दुकानों के दरवाजों को अपने हाथों से टच नहीं करें। इसके लिए ऐसे दरवाजों पर विचार किया गया जो कपड़ों और घुटनों के सहारे खोले जा सकें। दुकान जाने वाले लोगों को डर था कि कहीं वायरस दरवाजे के हैंडिल में ना हो इसलिए इस तरह के हैंडिल लगाए गए। 
 

56

सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing)
COVID-19 से लड़ने के लिए अधिकांश देशों ने सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस किया। लेकिन कई बार सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अमेरिकी कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स द्वारा द्वारा एक 'स्पॉट' बनाया गया। जो पार्क में घूमता है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की याद दिलाता है। 

66

होम डिलेवरी (Home deliveries)
दुनिया भर में रोबोट की मदद से खाने की होम डिलेवरी हो रही है। अमेरिकी स्टार्ट-अप स्टारशिप टेक्नोलॉजीज ने मिल्टन केन्स, इंग्लैंड से फेयरफैक्स, वर्जीनिया, यूएस ने बॉक्सिंग व्हील वाले रोबोट को लॉकडाउन के दौरान खाना डिलेवरी करने के लिए चलाया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos