करियर डेस्क. महामारी के दौर में जहां कई लोग परेशान हैं वहीं, करियर के फील्ड में नए विकल्प भी खुले हैं। उनमें से ज्यादातर आईटी सेक्टर (IT Sector) से हैं। वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) की डिमांड काफी बढ़ी है। पूरी दुनिया में इसके प्रोफेशनल्स (Professionals) की डिमांड बढ़ रही है। इस फील्ड में जॉब की डिमांड बढ़ रही है। इंटरनेशनल एजेंसी गार्टर (International Agency Garter) की एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में 40 प्रतिशत काम इस तकनीक पर ही होगा। इसमें मशीन लर्निंग सहित रोबोटिक साइंस भी शामिल है।