राइटिंग/ एडिटिंग
पार्ट टाइम जॉब (part time Jobs) पैसे कमाने का शानदार तरीका है। लॉकडाउन के बाद से कई कंपनियां वर्क फॉर्म होम (work from home) की सुविधा दे रही है, जिसका फायदा आपको भी मिल सकता है। जिन लोगों को लिखने का शौक हो, वो राइटर्स ऑनलाइन राइटिंग जॉब शुरू कर सकते हैं। ग्लासडोर के अनुसार, एक फ्री लांसर राइटर एक महीने में लगभग 16,000 रुपये तक कमा सकता है।
यहां खोजें काम- Fiverr, Upwork, फ्रीलांसर, गुरु।