अच्छी जॉब के लिए अपनी सीवी में हाइलाइट्स करें ये पांच प्वाइंट, एजुकेशनल योग्यता तक नहीं रखें सीमित

करियर डेस्क. कई बार आपकी सीवी (Curriculum vitae) सही तरीके से नहीं बने होने के कारण आपको जॉब नहीं मिल पाती है भले ही आपके पास एक्सपीरियंश हो। सीवी वो पहला डॉक्यूमेंट है जिस कारण आपको जॉब के ऑफर दिए जाते हैं। अगर आपकी सीवी में चीजें सही तरीके से बनी हैं तो आपको जॉब के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आइए जानते हैं कैसी होनी चाहिए आपकी इफैक्टिवी सीवी?

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 1:13 PM IST

15
अच्छी जॉब के लिए अपनी सीवी में हाइलाइट्स करें ये पांच प्वाइंट,  एजुकेशनल योग्यता तक नहीं रखें सीमित

पीडीएफ (PDF) फाइल होनी चाहिए
एक्सपर्ट के अनुसार, ऑनलाइन एप्लीकेशन के दौर में कई तरीके बदले हैं। सही तरीके से रिज्यूम अगर आपकी नहीं पहुंचा तो आप पहले ही स्टेप में बाहर हो सकते हैं। इसलिए सीवी पीडीएफ फार्मेट में होना चाहिए। प्रोफेशनल्स टीम इन बातों पर गौर करती है।  

25

लीडरशिप क्वालिटी को करें हाईलाइट्स
जरूरी नहीं कि शैक्षणिक योग्यता में आप हमेशा बेहतर कर रहे हों। इसके अलावा किसी दूसरे क्षेत्रों में आपका योगदान आपको जॉब दिला सकता है। पढ़ाई के अलावा आप अपनी दूसरी एक्टिविटी को भी दिखाएं। अपनी सीवी में आप अपनी लीडरशिप क्वालिटी को दिखाई। पढ़ाई से ज्यादा संस्थान ऐसे लोगों को सलेक्ट करते हैं जिनमें मल्टी टैलेंट होता है। लेकिन ऑनलाइन के इस दौर में आपको अपनी सीवी में अपनी दूसरी क्वालिटी भी दिखानी पड़ेगी।  
 

35


आपकी सीवी आपका चेहरा
इंटरव्यू के लिए आपकी सीवी आपका सबसे बड़ा प्रमाण पत्र है। लेकिन कोरोनाकाल में यह और अधिक प्रभावी हो गया है। इंटरव्यूअर इसके आधार पर पर्सनॉलिटी तय करता है। इसलिए डॉक्युमेंटेशन थॉटफुल प्रोसेस के साथ बना होना चाहिए। आपके जो मेजर प्वाइंट्स हैं वो सबसे पहले रखें ना कि बाद में। आपकी सीवी में इंटरव्यूअर को कुछ अच्छा लगेगा तभी आपकी सीवी देखेगा। 

45

कॉन्फिडेंस के साथ नजरिया देखती है कंपनी
स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मिले नंबर महत्वपूरण हैं। इसके साथ ही आत्मविश्वास भी होना जरूरी है। वर्तमान में कंपनियां ऑनलाइन भर्तियां हो रही हैं। जॉब के दौरान कंपनी कैंडिडेट्स के बेहतर स्किल के साथ कॉन्फिडेंस और काम करने का नजारिया देखती है।

55

तरीके से सजाएं
कोविड-19 में किसी भी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई का ट्रेंड बढ़ गया है। अप्लाई करते समय अपने डॉक्यूमेंट को सही तरीके से सजाएं। डॉक्यूमेंट का नाम लिखें। इसके साथ ही आपका रिज्यूम टू द प्वाइंट होना चाहिए। उसके बाद अपने एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट लगाएं और फिर एजुकेशनल सर्टिफेकेट। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos