स्कूल-कॉलेज बंद होने से पॉकेट मनी हो गई है बंद, तो इन 8 जॉब की मदद से घर बैठे कमाएं 50 हजार रु. तक

Published : Jun 03, 2021, 11:11 AM IST

करियर डेस्क : स्कूलों और कॉलेजों को बंद हुए लगभग डेढ़ साल का समय बीत चुका है। स्टूडेंट्स भी घर बैठे बैठे बोर हो रहे हैं और तो और पेरेंट्स ने भी उनकी पॉकेट मनी या जो उन्हें हर महीने खर्ची दी जाती थी उसमें कटौती करना शुरू कर दिया है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपना खर्चा निकाले के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। लेकिन अब अगर अपना खर्चा खुद निकालना चाहते है और फ्री टाइम का उपयोग करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी 8 जॉब्स जिनसे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

PREV
18
स्कूल-कॉलेज बंद होने से पॉकेट मनी हो गई है बंद, तो इन 8 जॉब की मदद से घर बैठे कमाएं 50 हजार रु. तक

राइटिंग/ एडिटिंग
पार्ट टाइम जॉब (part time Jobs) पैसे कमाने का शानदार तरीका है। लॉकडाउन के बाद से कई कंपनियां वर्क फॉर्म होम (work from home) की सुविधा दे रही है, जिसका फायदा आपको भी मिल सकता है। जिन लोगों को लिखने का शौक हो, वो राइटर्स ऑनलाइन राइटिंग जॉब शुरू कर सकते हैं। ग्लासडोर के अनुसार, एक फ्री लांसर राइटर एक महीने में लगभग 16,000 रुपये तक कमा सकता है।
यहां खोजें काम- Fiverr, Upwork, फ्रीलांसर, गुरु।

28

ऑनलाइन/ऑफलाइन टीचिंग
टीचिंग सबसे अच्छे ऑप्शनों में से एक है क्योंकि यह आपकी नॉलेज को बढ़ाता है और 1 घंटा पढ़ा कर भी अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने पढ़ाने का तरीका और विषय अपने हिसाब चुन सकते हैं। लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन टीचिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है।
यहां खोजें काम- कैंबली, व्हाइटहाट जूनियर, क्यूमथ, वेदांतु।

38

डेटा एंट्री
घर बैठे-बैठे डेटा एंट्री का काम करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको फास्ट टाइपिंग और डेटा मैनेमेंट का तरीका पता होना चाहिए। ग्लासडोर के अनुसार, एक वर्क फॉर्म होम डेटा एंट्री ऑपरेटर हर महीने लगभग 16-30 हजार रुपये तक कमा सकता है। 
यहां खोजें काम- LinkedIn, Quikr, Upwork.

48

ब्लॉगिंग
अगर आप सोशल मीडिया पर दिनभर एक्टिव रहते हैं, तो आप इसका यूज पैसा कमाने के लिए भी कर सकते हैं। ब्लॉगिंग करना आजकल बहुत ट्रेंड में भी है और आप अपनी पसंद की बीट्स जैसे फैशन, खाना, ट्रेवल आदि चुन सकते हैं। एक ब्लॉगर क्लिक, विज्ञापनों और एफिलिएट मार्केटिंग के आधार पर पैसा कमाता है। 

58

ग्राफिक डिजाइनर
अगर आपमें कुछ क्रिएटिव करने की चाह है, तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं। ग्लासडोर के अनुसार, एक फ्रीलांसर ग्राफिक डिजाइनर एक्सपीरियंस के आधार पर लगभग 20-50 हजार तक कमा सकता है। 
यहां खोजें काम-  सिंपलहायर, Indeed, Upwork.

68

ट्रांसलेटर
अगर आपको भाषा की अच्छी समझ है और आप एक लैंग्वेज से दूसरे लैंग्वेज में ट्रांसलेशन कर सकते हैं, तो आप लैंग्वेज ट्रांसलेटर का काम कर सकते हैं। एक फ्रीलांसर ट्रांसलेटर एक पेज ट्रांसलेट करने का 50 से 100 रुपये तक कमा लेता है।
यहां खोजें काम- Freelancer, Upwork, Flexjobs .

78

वर्चुअल असिस्टेंट
वर्चुअल असिस्टेंट का रोल फोन कॉल्स, ईमेल्स को हैंडल करना, मीटिंग्स आयोजित करना, स्प्रेडशीट्स और डॉक्यूमेंट्स बनाना है। घर बैठे ये काम करने से आप लगभग 14-23 हजार हर महीने कमा सकते हैं।
यहां खोजें काम- Upwork, LinkedIn, Freelancer.

88

सोशल मीडिया मैनेजर
अगर आप सोशल मीडिया के जानकार हैं तो यह रोल आपके लिए परफेक्ट है। सोशल मीडिया मैनेजर का काम किसी कंपनी या व्यक्ति को सोशल मीडिया के जरिए उनकी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाना है। अपग्रेड के अनुसार, एक सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव को हर महीने लगभग 20-30 हजार तक मिल सकते हैं।
यहां खोजें काम- Indeed, Glassdoor, Upwork.

Recommended Stories