जयंत ने कुछ मित्र किसानों का एक ग्रुप बना लिया है। ये करीब 100 बीघा खेत में टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, गोभी, बीन्स, केला, पपीता, स्ट्राबेरी आदि की खेती करते हैं। इससे उन्हें अच्छा मुनाफ होता है। जयंत के साथी किसान राहुल मिश्रा, रवि सिंह, अनूप और सोनू सिंह ने बताया कि शुरुआत में जब उन्होंने यह निर्णय लिया, तो गांववालों ने हंसी उड़ाई। आज सब उनसे सीखते हैं। आगे पढ़ें इसी किसान की सक्सेस स्टोरी...