जवाब. आर्मी की गाड़ियों की नंबर प्लेट में सबसे पहले एक Arrow होता है जो नंबर प्लेट को सीधा लगाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके बाद शुरुआती दो डिजिट साल दर्शाते हैं इसके बाद बेस कोड होता है जिससे गाड़ी किस बेस की है वो पता चल जाता है। इसके बाद गाड़ी का सीरियल नंबर होता है और अंत में एक कोड जो गाड़ी का क्लास दर्शाता है।