नई दिल्ली. कहते हैं कि बिना रिस्क उठाए जिंदगी में कुछ बड़ा नहीं होता। आमतौर पर लोग जो नौकरी हाथ लगती है, सारी जिंदगी उसी में गुजारने की सोचते हैं। जो लोग नौकरियां बदलते हैं या खुद का कुछ करने की सोचते हैं वे मिसाल बनते हैं। करियर सिर्फ नौकरियों में नहीं होता...आप खुद का कुछ काम-धंधा करके भी अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। इस शख्स की लॉकडाउन में नौकरी चली गई। यह इसके और पत्नी के लिए गहरा सदमा था। इस कपल को यूं लगा कि अब जिंदगी गुजारना मुश्किल होगा। लेकिन इन्होंने हिम्मत की और अपनी कार में राजमा-चावल की दुकान लगाई। कभी एक सासंद के यहां मामूली सैलरी पर ड्राइवर की नौकरी करने वाला यह शख्स आज महीने में लाख रुपए तक कमा रहा है। ये हैं 35 साल के करण कुमार, जो अपनी पत्नी अमृता के साथ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के पास कार में फूड स्टाल लगाते हैं। पति का आइडिया और पत्नी के बने राजमा-चावल काम कर आए। दूर-दूर से लोग यहां खाने आते हैं।