रेल की पटरी पर पत्थर क्यों पड़े होते हैं? बहुत होशियार हैं तो दीजिए IAS इंटरव्यू के इन सवालों के सही जवाब

करियर डेस्क. IAS Interview Question In Hindi: संघ सेवा आयोग (UPSC) की सिविल परीक्षा में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को कई बार माथापच्ची करनी पड़ जाती है। कई बार कुछ-कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब हम बिना सोचे-समझे दे तो देते हैं, लेकिन उनका जवाब कुछ और ही होता है। वहीं कुछ ऐसे भी सवाल होते हैं, जिनका जवाब देने के लिए सारी पढ़ाई-लिखाई भी काम नहीं आती क्योंकि काम आता है तो सिर्फ़ और सिर्फ़ तेज़ दिमाग़। और जवाब देने की ऐसी क्षमता कम लोगों में ही पाई जाती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आये हैं और हम ये अच्छे से जानते हैं कि आप तो बहुत बुद्धिमान हैं और आप इन सवालों के जवाब फटाक से दे देंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 6:02 AM IST / Updated: Dec 18 2020, 10:16 AM IST
112
रेल की पटरी पर पत्थर क्यों पड़े होते हैं? बहुत होशियार हैं तो दीजिए  IAS इंटरव्यू के इन सवालों के सही जवाब

जवाब. मच्छर

212

जवाब: ये इस महामारी के समय हर किसी के दिमाग में उठ रहा है। ये सवाल यूपीएससी सिलबेस में शामिल हो सकता है। इसलिए हम आपको इसका जवाब बता रहे हैं- अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हो रहे हैं उन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार, फ्लू आदि लक्षणों के आधार पर दवाएं दी जा रही हैं इसके अलावा मलेरिया का इलाज करने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरीक्वीन कोरोना के इलाज में काफी कारगार बताई जा रही है। दूसरा कोविड-19 मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से भी हो रहा है।

312

आम लोगों में ये चर्चा है, ये एक तरह का मिथक है जो लोगों ने मनगढ़त बना लिया। हीरा चाटने से किसी की मौत नहीं होती है। हां लेकिन हीर निगलने से किसी परिस्थिती में मौत या स्वास्थ्य नुकसान हो सकता है। बड़े साइज का हीरो निगलने से सांस नली में फंसने के कारण व्यक्ति की मौत हो सकती है।

412

जवाब. बिल्ली।

512

जवाब: पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।

612

जवाब: शुतुररमुर्ग

712

जवाब: असल में 1843 में अंग्रेजों के गवर्नर जनरल ने सबसे पहले इस आदेश को पारित किया था। ब्रिटेन में सबसे पहले स्कूल बच्चों को रविवार की छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके पीछे कारण दिया गया था कि बच्चे घर पर रहकर कुछ क्रिएटिव काम करें। अंग्रेजों के शासनकाल में भारत में बड़ा मजदूर वर्ग सातों दिन काम करते थे। इसलिए रविवार को छुट्टी होती है।
 

812

जवाब: पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा वजन इन पत्थरों पर चला जाता है। गर्मी, सर्दी बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए भी पत्थर काम करते हैं।
 

912

जवाब: इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार- मोनो देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं। मोनो देश मूल अमेरिका के लोग हैं। हालांकि, कुत्ते का दूध पीना गलत माना जाता है।

1012

जवाब. डॉलर साइम Mexican Peso से लिया गया है जो यूएस की मुद्रा हुआ करता था। पुराने समय में बॉर्डर के दोनों किनारों पर अमेरिकी और मेक्सिकन पेसो दोनों का उपयोग किया जाता था। डॉलर चिह्न ($) के पीछे का इतिहास ये हैं कि अमेरिकी डॉलर को दर्शाने के लिए अंग्रेज़ी के US यानी यूनाइटेड स्टेट्स (United States) को जोड़ दिया गया जिससे अमेरिकी मुद्रा को चिह्नित किया जा सके।

1112

जवाब: टाइपराइटर।

1212

जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos